World Cup 2023 (Photo Source: X/Twitter)
World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से भारत को मात देकर छठे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। पूरे टूर्नामेंट में अपना डॉमिनेंस दिखाते हुए नजर आई टीम इंडिया फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई।
एक बार फिर फैंस और खिलाड़ियों के दिल टूट गए। World Cup 2023 फाइनल में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में फैंस समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आइए आपको बताते हैं कि फाइनल देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कितने लोग पहुंचे थे।
World Cup 2023: 90 हजार से ज्यादा फैंस पहुंचे थे नरेंद्र स्टेडियम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीबन 92,453 फैंस मौजूद थे। स्टेडियम में पीली जर्सी से ज्यादा नीला समंदर नजर आया। लेकिन World Cup 2023 में फैंस की मौजूदगी का यह आंकड़ा वर्ल्ड कप 2015 से कम है। वर्ल्ड कप 2015 फाइनल में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में करीबन 93, 013 लोग मौजूद थे।
अहमदाबाद में 2023 विश्व कप फाइनल की तुलना में एमसीजी में 2015 विश्व कप में अधिक दर्शक उपस्थित रहे#AustraliaCricket #Ahmedabad #CWC2023 #Australia #Cricket #CricTrackerHindi pic.twitter.com/BUT4Xj5HGb
अहमदाबाद में 2023 विश्व कप फाइनल की तुलना में एमसीजी में 2015 विश्व कप में अधिक दर्शक उपस्थित रहे#AustraliaCricket #Ahmedabad #CWC2023 #Australia #Cricket #CricTrackerHindi pic.twitter.com/BUT4Xj5HGb
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) November 20, 2023
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) November 20, 2023
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बोर्ड पर लगा पाई। रोहित शर्मा ने (47 रन), विराट कोहली (54 रन) और केएल राहुल ने (66 रन) की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। वहीं मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली।
हार के बाद मुंंबई लौटे रोहित-कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ World Cup 2023 फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली मुंबई लौट आए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा को हाथ में उठाए हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।