Skip to main content

ताजा खबर

9 प्लेयर, चीफ सेलेक्टर और सपोर्ट के साथ खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, वर्म अप मैच में नीदरलैंड्स को रौंदा

9 प्लेयर, चीफ सेलेक्टर और सपोर्ट के साथ खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, वर्म अप मैच में नीदरलैंड्स को रौंदा

Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने वाला है और इसकी तैयारी के लिए सभी टीमें इस वक्त वार्म अप मैच खेल रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना वार्म अप मैच कल नामीबिया के खिलाफ खेला। इस मैच में  ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास सिर्फ 9 प्लेयर थे और उन्होंने अपनी प्लेइंग XI को पूरा करने के लिए चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली और सपोर्ट स्टाफ को टीम में शामिल किया।

अब आप भी यही सोच रहे होंगे कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐसा क्या हुआ कि उनके पास इस मैच के लिए 11 खिलाड़ी भी नहीं थे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के तीन प्लेयर हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल फाइनल का हिस्सा थे। वहीं कुछ प्लेयर टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उनके पास आज सिर्फ 9 प्लेयर ही थे जो इस आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा हैं।

आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी टीम अभ्यास मैच में रिजर्व प्लेयर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। हालांकि, सपोर्ट सटाफ की मदद सिर्फ फील्डिंग में ली जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ की मदद ली और चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली को प्लेइंग XI में शामिल किया।

कुछ ऐसा रहा नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के सामने नामीबिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी। इस दौरान जन ग्रीन ने नामीबिया की टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। एडम जम्पा ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन ही दिए और 2 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में ही इस टारगेट को चेज कर लिया। इस दौरान ऑस्ट्र्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे बड़ी पारी खेली। वह 21 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे।

আরো ताजा खबर

‘अच्छी गेंद हर बल्लेबाज के लिए अच्छी गेंद होती है’ रोहित शर्मा का मेडन इंटरनेशनल विकेट लेने के बाद तंजिम साकिब

Tanzim Sakib (Image Credit- Twitter X)बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी तंजिम हसन साकिब ने एशिया कप 2023 के दौरान, अपने डेब्यू मुकाबले में रोहित शर्मा का विकेट...

IND vs BAN: ‘पता नहीं कंडीशन कैसी होगी, लेकिन लगता है यह स्लो है’ टी20 सीरीज से पहले ग्वालियर स्टेडियम की पिच को लेकर Towhid Hridoy

Towhid Hridoy (Image Credit- Twitter X)भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर, रविवार से हो रही है। बता दें कि...

एक्स पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले अकाउंट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली, टाॅप-10 रोहित-धोनी शामिल 

Virat Kohli, Rohit Sharma, and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, भारत के कुछ शानदार क्रिकेटरों...

एलिसा हीली को चीयर करने के लिए शारजाह स्टेडियम पहुंचे मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान सिंगल डिजिट स्कोर पर हुई आउट

Mitchell Starc and Alyysa Healy (Pic Source-X)इस समय आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में...