Morning News Headlines (Photo Source: X)
1. IPL 2025: CSK की जारी सीजन में लगातार चौथी हार, पंजाब ने 18 रनों से दी शिकस्त
आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 22वां मैच 8 अप्रैल, मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हरा दिया है। प्रियांश आर्या की शतकीय पारी के दम पर पंजाब ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसकी पीछा करते हुए चेन्नई सिर्फ 201 रन ही बना पाई और मैच में उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह जारी सीजन में चेन्नई की लगातार चौथी हार है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. IPL 2025 Points Table: CSK को 18 रनों से हराकर पाॅइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची PBKS, देखें लेटेस्ट अपडेट
पंजाब किंग्स जारी ताजा पाॅइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 8वें स्थान पर खिसक गई है। इस जीत के बाद पंजाब के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद कुल 6 अंक हो गए हैं, और उसका नेट-रनरेट +0.289 का है। दिल्ली का नेट-रनरेट इस समय +1.257 का है और वह पहले स्थान पर बनी हुई है। चार मैचों में तीन जीत हासिल कर चुकी गुजरात टाइटंस 6 अंक और +1.031 रन-रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। जबकि आरसीबी 6 अंक और +1.015 रन-रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. PBKS vs CSK: 24 साल के प्रियांश आर्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज
प्रियांश आर्या ने कमाल की सेंचुरी लगाते हुए कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए। प्रियांश इस शतक के बदौलत आईपीएल इतिहास की चौथा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। प्रियांश आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 39 गेंद पर शतक पूरा किया। प्रियांश से तेज इस मामले में सिर्फ यूसुफ पठान हैं जिन्होंने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर अपनी सेंचुरी बनाई थी। वहीं आईपीएल में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ठोका गया ये सबसे तेज शतक है। (पढ़ें पूरी खबर)
4. IPL 2025: हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रनों से हराया
आईपीएल सीजन का 21वां मैच 8 अप्रैल, मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मैच में लखनऊ के कोलकाता के खिलाफ 4 रनों के मामूली अंतर से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवरों में जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए केकेआर सिर्फ 234 रन ही बना पाई, और उसे नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)
5. KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे
निकोलस पूरन अब आईपीएल में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में पहले स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल है। रसेल ने 1120 गेंदों पर आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे किए थे और पूरन ने 1198 गेंद पर यह कारनामा कर दिखाया है। सहवाग लिस्ट में अब तीसरे पायदान पर आ गए हैं, उन्होंने 1211 गेंद पर आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे किए थे। (पढ़ें पूरी खबर)
6. डेवोन कॉनवे को क्यों किया गया रिटायर्ड आउट, ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कारण
ऋतुराज गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर कहा, “आज हम दो, तीन हिट से दूर थे, डेवॉन गेंद को समय पर पूरा करने में माहिर है। टॉप आर्डर में वह बहुत उपयोगी है। जड्डू, उसकी भूमिका पूरी तरह से अलग है। आप जानते हैं कि बल्लेबाज संघर्ष कर रहा है (कॉनवे के रिटायर्ड आउट होने पर)। हमने उसके समय का इंतजार किया और फिर जब हमें लगा कि यह आवश्यक है तो बदलाव किया,” (पढ़ें पूरी खबर)
7. LSG पर हार के बाद ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर को लेकर अजिंक्य रहाणे ने बोल दी ऐसी बात
अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा, “विकेट के बारे में काफी बातें हो चुकी हैं। मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। मैं इसे ऐसे ही रहने दूंगा। हमारे क्यूरेटर (सुजन मुखर्जी) को बहुत प्रचार मिला है। मुझे लगता है कि वह उस प्रचार से खुश हैं। आप (मीडिया) होम एडवांटेज के बारे में जो चाहें लिख सकते हैं। अगर मुझे ऐसा लगता है, तो मैं यहां बात करने के बजाय आईपीएल टीम को बता दूंगा।” (पढ़ें पूरी खबर)
8. KKR vs LSG: DRS के मामले में धोनी बनने चले थे ऋषभ पंत, लेकिन खुद पर ही भारी पड़ गई चालाकी
अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद, आकाश ने एक शानदार गेंद फेंकी जो डी कॉक की बल्ले के बाहरी किनारे के बगल से गई। तेज गेंदबाज ने कुछ भी नहीं सुना और वह पलटकर अपने रन अप की तरफ जाने लगे। हालांकि, पंत अपने साथी खिलाड़ियों से कुछ मदद की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने जिस तरह से रिएक्शन दिए उसको देखकर यह पता लग रहा था कि उन्होंने कुछ सुना था, लेकिन वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे। डीआरएस टाइमर पर लगभग पांच सेकंड बचे थे और तभी एलएसजी के कप्तान ने ऑन-फील्ड कॉल को चुनौती देने का फैसला किया। हालांकि अल्ट्रा एज पर कोई हरकत नहीं दिखी जिस वजह से LSG ने एक रिव्यू गंवा दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
9. राहुल द्रविड़ से मिलकर काफी खुश दिखे नेहरा जी, फैन्स को भी याद आ गए पुराने दिन
भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस समय IPL टीमों के कोच हैं, वहीं जब ये पूर्व खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलते हैं तो नजारा ही कुछ अलग होता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां RR के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने एक खास पुराने साथी से मुलाकात की और वो पल देखने लायक था। (पढ़ें पूरी खबर)