
Virat Kohli, Glenn Phillps, Rohit Sharma & Travis Head, SIraj (Photo Source: X)
1. जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में टो-क्रशिंग यॉर्कर फेंकी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आगामी मैच के लिए उपलब्ध हैं। इंजरी के कारण वह शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे। मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सेशन से ही बुमराह ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने टो-क्रशिंग यॉर्कर फेंकी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. IPL 2025 Points Table: SRH को 7 विकेट से हराकर पाॅइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची GT, देखें बाकी टीमों का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में खुद के स्थान को और ज्यादा मजबूत कर लिया है। हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद उसके 6 अंक हो गए हैं, और वह पाॅइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर इस समय तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। दिल्ली का नेट-रनरेट इस समय +1.257 का है, जो गुजरात से +1.031 से थोड़ा बेहतर है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. IPL 2025: एकतरफा मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
जारी आईपीएल 2025 में 6 अप्रैल, रविवार को 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से एक आसान जीत हासिल की है। मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात ने हैदराबाद को सिर्फ 152 रनों पर रोका, और उसके बाद इस टारगेट को 16.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 61* रनों की कप्तानी पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)
4. IPL 2025: हैदराबाद बनाम गुजरात मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए ग्लेन फिलिप्स, जाना पड़ा मैदान से बाहर
SRH vs GT मुकाबले में हैदराबाद की पारी के छठे ओवर के दौरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर आए, ग्लेन फिलिप्स खुद को चोटिल कर बैठे। इस ओवर में एक गेंद को रोकते हुए वह तेजी से फेंकते हैं, लेकिन इस दौरान वह फिसल जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हल्की ग्रोइन इंजरी हो जाती है। फिलिप्स को इस इंजरी के वजह से तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसकी वीडियो व फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। (पढ़ें पूरी खबर)
5. IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, इन शानदार उपलब्धि को किया अपने नाम
गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। उन्होंने मैच में चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके। इस दौरान सिराज ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। मोहम्मद सिराज ने यह उपलब्धि अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद हासिल किया। अब तक 97 आईपीएल मैच में मोहम्मद सिराज 102 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने ये सभी विकेट 28.88 की औसत से हासिल किए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6. IPL 2025: क्या आरसीबी के खिलाफ मैच खेल पाएंगे रोहित शर्मा, जानें यहां?
प्रेस काॅन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को लेकर महेला जयवर्धने ने कहा- रो (रोहित शर्मा) अच्छा लग रहा है, वह आज भी बल्लेबाजी करने जा रहा है। बल्लेबाजी करते समय रोहित के पैर पर दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी, इसलिए वह असहज महसूस कर रहा था। हम कल, मैच के लिए यात्रा कर रहे थे। वह आज हिट करेगा, और फिर हम उसका आकलन करेंगे कि वह मैच के लिए उपलब्ध है या नहीं? (पढ़ें पूरी खबर)
7. कोहली पर चढ़ा WWE का बुखार, एक “विराट” रेसलर का जेस्चर कॉपी करते दिखे इस बार
इस बार के IPL में विराट कोहली एक अलग मूड में नजर आ रहे हैं, जहां उनको कई बार मस्ती-मजाक करते हुए देखा गया है। इस बीच RCB टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विराट का एक अलग रूप नजर आया है और इस दौरान वो एक रेसलर की कॉपी करते हुए दिखे। (पढ़ें पूरी खबर)
8. IPL से रिटायरमेंट को लेकर एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान
एमएस धोनी ने राज शामानी के पॉडकास्ट पर कहा, “मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं; मैंने इसे बहुत सरल रखा है – एक बार में एक साल – मैं 43 साल का हूं, जब तक मैं यह सीजन खत्म करूंगा, मैं जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा – इसलिए मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं और यह मैं नहीं तय कर रहा हूं, यह शरीर है, आप कर सकते हैं या नहीं।” (पढ़ें पूरी खबर)
9. IPL 2025: जसप्रीत बुमराह को देख मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स खुशी से हुए उत्साहित, जमकर किया सेलिब्रेट
चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैच मुंबई इंडियंस की ओर से नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उन्होंने टीम में वापसी कर ली है। फ्रेंचाइजी ने भी जसप्रीत बुमराह की वापसी को जमकर सेलिब्रेट किया।फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह की वापसी से काफी खुश नजर आए और उन्होंने तेज गेंदबाज को कंधे पर उठा लिया। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के लिए ताली बजा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
10. IPL 2025: जारी सीजन में लगातार चौथे हार के बाद पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में घर पर गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट से शिकस्त दी। यह टीम की लगातार चौथी हार है। पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, हैदराबाद का विकेट थोड़ा कठिन है। कुछ शुरुआती विकेट और आप खेल में हैं। यह ज्यादा स्पिन नहीं कर रहा था, थोड़ी ओस थी, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। आज उनके तेज गेंदबाजी अटैक के खिलाफ खेलना मुश्किल था। (पढ़ें पूरी खबर)