Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में आज 16 फरवरी को खेल के दूसरे दिन, अनुभवी भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया है।
बता दें कि इस मैच में जैक क्राली का विकेट लेते हुए अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को छू लिया है। वह भारत की ओर से 500 टेस्ट विकेट लेने वाले कुल दूसरे गेंदबाज बने। तो वहीं इस ऐतिहिसक मौके पर अश्विन को क्रिकेट जगत ने ढेरों शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से दीं।
दूसरी ओर, अब अश्विन के इस खास रिकाॅर्ड पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर और टेस्ट क्रिकेट में कुछ समय पहले 500 विकेट के आंकड़े को छूने वाले नाथन लियोन का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। लियोन ने अश्विन के इस रिकाॅर्ड की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
नाथन लियोन ने की अश्विन की तारीफ
बता दें कि अश्विन द्वारा इस खास आंकड़े को हासिल करने के बाद नाथन लियोन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हैलो ऐश (अश्विन), बस इतना कहना चाहता हूं कि 500 टेस्ट विकटे लेने के लिए बहुत-बहुत बधाई।
यह एक शानदार यात्रा रही है। आप जिस तरह से आगे बढ़े उससे मुझे सम्मान के अलावा कुछ नहीं मिला। आपसे प्रतिस्पर्धा करना अद्भुत रहा, लेकिन आपसे सीखना भी है। बधाई अभी और बहुत कुछ आना बाकी है।
देखें नाथन लियोन की ये वीडियो
Congratulation to @ashwinravi99 on achieving the 500 Test wicket milestone. Many more to come. 👏👏👏 pic.twitter.com/XANzv1Lcn7
— Nathan Lyon (@NathLyon421) February 16, 2024
साथ ही बता दें कि अश्विन से पहले टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरण, शेन वाॅर्न, जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्राॅड, ग्लेन मैग्रा, कर्टनी वाॅल्श और नाथन लियोन हासिल कर चुके हैं। अश्विन 500 विकेट लेने वाले दुनिया के कुल 9वें गेंदबाज हैं।