Skip to main content

ताजा खबर

5 हैरतअंगेज रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम किए हैं

5 हैरतअंगेज रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम किए हैं

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

आज ही के दिन 2018 में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने Dambulla में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। कोहली का विकेट Nuwan Kulasekara ने झटका था।

बेहतरीन बल्लेबाज ने कोलंबो में खेले गए इस वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में अपना पहला अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 66 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यही नहीं कोहली ने दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में अपना पहला शतक बनाया।

इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बता दें, विराट कोहली ने अभी तक 113 टेस्ट मुकाबलों में 49.15 के औसत से 8848 रन बनाए हैं जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक मौजूद हैं। वनडे की बात की जाए तो कोहली ने 295 मुकाबलों में 58.18 के औसत से 13906 रन बनाए हैं जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक है।

विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस प्रारूप में 125 मुकाबलों में 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए थे। आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स के बारे में जो विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम किए हैं।

1- विराट कोहली पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 50 शतक बनाए हैं

विराट कोहली अभी तक एकमात्र से बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 50 शतक बनाए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस मैच में 113 गेंदों में 117 रन बनाए थे।

अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 9 चौके और दो छक्के जड़े। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने अभी तक 10 शतक बनाए हैं। यही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 9 शतक जड़े हैं।

2- वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला गया था जिसमें विराट कोहली ने 11 पारी में 765 रन बनाए थे। वो वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 11 पारी में 673 रन बनाए थे।

विराट कोहली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप सीजन में तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक बनाने से पहले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 103* रनों की पारी खेली थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101* रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में कोहली ने 88 रनों की पारी खेली थी।

3- सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किए है। 161 सीरीज में उन्होंने 21 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड तीनों प्रारूपों को मिलाकर जीते हैं।

21 में से 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड विराट कोहली ने वनडे में अपने नाम की है जबकि 7 टी20 और तीन टेस्ट में। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीते थे।

4- 13000 वनडे रन पूरा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने विराट कोहली

विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 267 पारी में अपने नाम की है। बता दें, सितंबर 2023 में एशिया कप के मैच में पाकिस्तान के दौरान कोलंबो में विराट कोहली ने 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 122* रनों की आक्रामक पारी खेली।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 321 पारी में 13000 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 341 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि कुमार संगकारा ने 363 पारी में 13000 रन पूरे किए थे।

5- टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक

टी20 प्रारूप में भी विराट कोहली का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 38 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में 76* रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम है जिन्होंने अभी तक 36 अर्धशतक जड़े हैं। यही नहीं उनके नाम तीन शतक भी है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने टी20 में 327 तक जड़े हैं और पांच शतक भी भारतीय कप्तान के नाम है।

আরো ताजा खबर

LLC 2024: बिली बाउडन-नाइजल लाॅन्ग समेत ये 3 अंपायर करेंगे टूर्नामेंट में अंपायरिंग 

Legends League Cricket Trophy (Photo Source: X/Twitter) Legends League Cricket 2024: बहुप्रतीक्षित लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट...

CPL 2024: त्रिबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी सीपीएल मैच में खास तरह से किया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter X) त्रिबागो नाइट राइडर्स और आंद्रे रसेल ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को उनके आखिरी सीपीएल मैच में शानदार तरीके से विदाई दी...

IND vs BAN: जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आपको…., केएल राहुल के खराब शॉट चयन पर जहीर खान ने लगाई जमकर फटकार

KL Rahul (Pic Source-X) भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से खेल के...

IND vs BAN 2024 1st Test: खेल के पहले दिन जडेजा-अश्विन की साझेदारी ने तोड़ा 24 साल पुराना ये खास रिकाॅर्ड 

India vs Bangladesh, 1st Test (Image Credit- Twitter X) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज 19 सितंबर को शुरू हुआ। तो...