Kuldeep And Chahal (Image Credit- Instagram)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मैच अपने नाम कर लिया, वहीं इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने जन्मदिन के दिन खास प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। जहां आखिरी टी20 मैच में कुलदीप के खाते में 5 विकेट आए, जिसके बाद उनके पक्के दोस्त युजी चहल ने एक मजेदार इंस्टा स्टोरी पोस्ट की।
युजी चहल पहुंच गए हैं साउथ अफ्रीका
दूसरी ओर कुलदीप यादव के जोड़ीदार युजी चहल की टीम इंडिया में वापसी हो गई है, ऐसे में अब वो आपको वनडे सीरीज खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसके लिए चहल अफ्रीका भी पहुंच गए हैं, साथ ही कल वो टीम इंडिया का टी20 मुकाबला देखने पहुंचे थे। दूसरी ओर लंबे समय बाद फिर से कुलचा की जोड़ी साथ खेलते हुए नजर आ सकती है।
कुलदीप यादव की तस्वीर बिगाड़ दी युजी चहल ने तो
*स्पिनर युजी चहल अपनी मजेदार इंस्टा स्टोरी के लिए हैं काफी ज्यादा ही मशहूर।
*इसी कड़ी में चहल ने अपने पक्के दोस्त कुलदीप यादव की एक इंस्टा स्टोरी की शेयर।
*इंस्टा स्टोरी की इस तस्वीर में चहल ने कुलदीप को बना दिया है एक मजेदार Cartoon
*दोनों के बीच है काफी पक्की दोस्ती, मैदान पर करते हैं एक-दूसरे की काफी मदद।
ये मजेदार इंस्टा स्टोरी शेयर की है युजी चहल ने
Kuldeep Yadav (Image Credit- Instagram)
मैच के बाद अपने दोस्त को लेकर क्या बोले कुलदीप यादव?
वहीं आज सूर्यकुमार यादव और कुलदीप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें SKY ने कुलदीप से पूछा था क्या चहल के पहुंचने के कारण आपको 5 विकेट मिले हैं। जिसपर स्पिनर ने कहा था- हां मैं चहल से मिला था, उन्होंने कहा था कि अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और ऐसी ही गेंदबाजी करता रहे तू। वैसे चहल और कुलदीप इस साल साथ में आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ साथ में खेलते हुए नजर आए थे, जिसके बाद युजी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुने गए थे।
इस वीडियो में चहल को लेकर बोले हैं कुलदीप
A post shared by Team India (@indiancricketteam)