क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में काफी वनडे क्रिकेट खेला जा रहा है, ताकि सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकें। साथ ही भारतीय टीम भी एशिया कप 2023 में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि जारी एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का तीसरा मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में केएल राहुल ने 14 रन बनाते ही एक अनोखे रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।
वह अब भारत के लिए सबसे कम पारियों में 2 हजार वनडे रन बनाने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने ऐसा करने के लिए कुल 53 पारियों का सहारा लिया। तो वहीं आइए जानते हैं राहुल के अलावा वो 4 खिलाड़ी और कौनसे हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है-
4. विराट कोहली (Virat Kohli)
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली हमारी लिस्ट में चौथे नंबर आते हैं। बता दें कि कोहली ने वनडे क्रिकेट में 2 हजार वनडे रन बनाने के लिए कुल 53 पारियों का सहारा लिया।
3. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
Sourav Ganguly. (Photo Source: Twitter)
वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2 हजार वनडे रन बनाने के मामले में, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। बता दें कि गांगुली ने ऐसा करने के लिए कुल 52 पारियों का सहारा लिया।
2. नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu)
Navjot Sidhu. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि नवजोत ने वनडे क्रिकेट में दो हजार वनडे रन बनाने के कुल 52 पारियों का सहारा लिया।
1. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)
टीम इंडिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है। बता दें कि धवन ने भारत के लिए दो हजार वनडे रन बनाए हैं। हालांकि, फिल्हाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।