Cameroon Women Team (Pic Source-Twitter)
क्रिकेट में अब बल्लेबाज को ‘Mankading’ के जरिए आउट करना लीगल हो गया है। बता दें, अगर कोई गेंदबाज गेंदबाजी करते समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी को रनआउट कर देता है तो उसे आउट माना जाएगा। इसी को ‘Mankading’ कहा जाता है।
तमाम लोगों ने पहले इसकी जमकर आलोचना की थी हालांकि बाद में इसे पूरी तरह से लीगल कर दिया गया। क्रिकेट में ऐसा कई बार हो चुका है जब किसी गेंदबाज ने किसी खिलाड़ी को ‘Mankading’ के जरिए आउट किया। आज हम आपको ऐसे ही 5 ‘Mankading’ के बारे में बताते है।
5- कीमो पॉल ने Richard Ngarva को ‘Mankading’ के जरिए किया आउट
Richard Ngrava by Keemo Paul (Pic Source-Twitter)
यह U19 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के मैच में देखने को मिला था। ऐसा लग रहा था की जिंबाब्वे इस मैच को जीतकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना लेगा। उन्हें आखिरी ओवर में तीन रनों की जरूरत थी लेकिन टीम के पास सिर्फ एक ही विकेट बचा था।
कीमो पॉल को आखिरी ओवर दिया गया। हालांकि उन्होंने गेंद फेंकने से पहले ही Richard Ngarva को ‘Mankading’ आउट किया। Richard का बल्ला क्रीज से बाहर था और उन्हें आउट दे दिया गया। भले ही वेस्टइंडीज ने मैच जीता हो लेकिन कीमो पॉल की इस मैच के बाद जमकर आलोचना हुई थी।
यह भी पढ़े: मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी के पद से ग्लेन मैक्सवेल ने दिया इस्तीफा, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग
4- युगांडा और कैमरून महिला के बीच टूटा रिकॉर्ड
Cameroon Women Team (Pic Source-Twitter)
युगांडा और कैमरून के बीच टी20 मैच में एक ही पारी में चार बल्लेबाजों को ऐसे ही रनआउट किया गया था। यह रिकॉर्ड कैमरून की गेंदबाज Maeva Douma के नाम है।
मैच के 16वें ओवर में Douma ने Kevin Awino और Rita Musamli को ‘Mankading’ कर वापस पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद पारी के अंतिम ओवर में Douma ने कप्तान Immaculate और Janet Mbabzi को भी ‘Mankad’ किया।
3- दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को वापस भेजा पवेलियन
deepti sharma controversial run-out (pic source-twitter)
लंदन के लॉर्ड्स में महिला वनडे मैच खेला जा रहा था जिसमें भारतीय टीम की दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को ‘Mankad’ किया। इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 170 रनों की जरूरत थी लेकिन उनके 9 विकेट 118 रन पर ही गिर गए थे।
डीन 47 रन पर थी जब इंग्लैंड को 17 रन और चाहिए थे और तब ही दीप्ति शर्मा ने उन्हें Mankading कर वापस पवेलियन भेज दिया।
2- रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को किया Mankad
Ravi Ashwin mankads Jos Buttler (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मेजबान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को Mankading कर वापस पवेलियन भेजा।
जोस बटलर भी काफी हैरान थे जब रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें रन आउट किया। इस सब के बाद रविचंद्रन अश्विन की जमकर आलोचना हुई थी लेकिन उन्हें इस चीज का बिल्कुल भी पछतावा नहीं था।
1- Peter Kirstein को कपिल देव ने किया Mankad
Peter Kirsten by Kapil Dev (Pic Source-Twitter)
यह प्रसिद्ध हादसा 1992 के भारत के सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे का है। इन दोनों टीमों के बीच 1992 में 7 मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी। दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 147 रनों की जरूरत थी और टीम की ओर से Peter Kirstein लगातार एक रन लेकर स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे।
भारत के कपिल देव ने यह देखा और उन्हें दो बार चेतावनी दी कि अगर अगली बार आपने ऐसा किया तो वह उन्हें रनआउट कर देंगे। हालांकि Peter Kirstein तीसरी बार भी क्रीज से बाहर निकले और कपिल देव ने उन्हें Mankad आउट कर दिया।