Skip to main content

ताजा खबर

5 बार जब क्रिकेटर्स ने IPL में भाग ना लेने का किया फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस लीग में भाग हमेशा ही लेना चाहते हैं। आईपीएल में कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गई है। सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई धाकड़ खिलाड़ियों को इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा गया है।

हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें पहले तो फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया लेकिन अंतिम समय में उन्होंने आईपीएल में भाग न लेने का मन बना लिया और वह किसी न किसी कारण से इस मैच में खेल नहीं पाए। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1- हैरी ब्रूक 2025 में

5 बार जब क्रिकेटर्स ने IPL में भाग ना लेने का किया फैसला

Harry Brook (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईपीएल 2024 में भाग इसलिए नहीं ले पाए थे क्योंकि उनकी दादी का निधन हो गया था। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपि‌टल्स ने इस शानदार खिलाड़ी को 6.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि हैरी ब्रूक आईपीएल 2025 में भी भाग नहीं ले रहे हैं

दरअसल हैरी ब्रूक इंग्लैंड टीम की ओर से आगामी मुकाबलों में भाग लेना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल से दूरी बना ली है। बीसीसीआई ने हाल ही में यह नियम लागू किया था कि जो भी खिलाड़ी 2025 में भाग नहीं लगा वह अगले 2 साल तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगा।

2- ग्लेन मैक्सवेल 2019 में

5 बार जब क्रिकेटर्स ने IPL में भाग ना लेने का किया फैसला

Glenn Maxwell. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भाग नहीं लिया था। ग्लेन मैक्सवेल का मानना था कि इस समय वह मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से उन्होंने खुद को कुछ समय के लिए अनुपलब्ध कर दिया है।

यही नहीं ग्लेन मैक्सवेल ने यह भी कह दिया था कि अगर उनके दोस्त या टीम के साथियों को मानसिक परेशानी को लेकर उनसे बात करनी है तो वह खुलकर कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन आईपीएल 2018 में निराशाजनक रहा था और आईपीएल 2025 में उन्हें पंजाब किंग्स टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।

3- जसप्रीत बुमराह 2023 में

5 बार जब क्रिकेटर्स ने IPL में भाग ना लेने का किया फैसला

Jasprit Bumrah of Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 में पीठ में दर्द की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। 2022 सीजन में उन्हें काफी बड़ी चोट लगी थी जिसकी वजह से वह आईपीएल 2023 सीजन में खेल नहीं पाए थे।

4- सुरेश रैना 2020 में

5 बार जब क्रिकेटर्स ने IPL में भाग ना लेने का किया फैसला

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

सुरेश रैना की 2020 में व्यक्तिगत जिंदगी काफी मुश्किल भरी थी। उनके परिवार वालों पर अटैक हुआ था जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के बायो बबल को छोड़ना पड़ा था। सुरेश रैना अपने परिवार वालों के साथ थे और इसी वजह से वह आईपीएल 2020 में भाग नहीं ले पाए थे।

सुरेश रैना का मानना था कि उनके परिवार वालों को उसे समय उनकी काफी जरूरत है और इसी वजह से वह 2020 संस्करण में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

5- मार्क वुड 2021 में

5 बार जब क्रिकेटर्स ने IPL में भाग ना लेने का किया फैसला

Mark Wood (Pic Souce-Twitter)

मार्क वुड का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। हालांकि घातक तेज गेंदबाज 2021 सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। मार्क वुड चाहते थे कि वह मुश्किल समय पर अपने परिवार वालों के साथ समय गुजरे और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था।

एक वजह यह भी थी कि इंग्लैंड को इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और फिर टी20 वर्ल्ड कप भी था और मार्क वुड अपने शरीर को इन दोनों ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए आराम देना चाहते थे।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की चौथी जीत, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया

RCB vs DC (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, RCB vs DC: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 24वां मैच आज 10 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के...

फिल साल्ट से लेकर केएल राहुल की बल्लेबाजी तक RCB vs DC मैच के ये रहे टॉप 3 मोमेंट्स

RCB vs DC (Photo Source: Getty)IPL 2025 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली...

RCB vs DC: Play of the Day: केएल राहुल बने दिल्ली के लिए जीत के हीरो, RCB के जबड़े से छीनी जीत

RCB vs DC (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से...

IPL 2025: दिल्ली की आरसीबी पर 6 विकेट से जीत में जोश हेजलवुड का 15वां ओवर रहा बड़ा टर्निंग पाॅइंट

RCB vs DC (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, RCB vs DC: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 24वां मैच आज 10 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के...