India vs Pakistan. (Image Source: BCCI X/Getty Images)
भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सभी लोग यही चाहते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाए।
पिछले काफी समय से इन दोनों ही टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच एशिया कप में मैच खेला जाता है।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच बार के बारे में जब भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला एकतरफा रहा।
5- एशिया कप 2008- भारत ने इस मैच को छह विकेट और 47 गेंदें रहते जीता
Virender Sehwag and Suresh Raina (Pic Source-Twitter)
एशिया कप 2008 में इन दोनों टीमों के बीच कराची में मैच खेला गया था। उस समय के पाकिस्तान टीम के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट होकर 299 रन बनाए।
शोएब मलिक ने उस मुकाबले में 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि यूनुस खान ने 59 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और गौतम गंभीर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और इस मैच को अपने नाम किया। वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में 119 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 84 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। युवराज सिंह ने 48 रनों का योगदान दिया जबकि धोनी ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया।
4- एशिया कप 2008- पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
ABU DHABI, UNITED ARAB EMIRATES – DECEMBER 17: Younis Khan of Pakistan bats during the 4th One Day International match between Pakistan and New Zealand at Sheikh Zayed Stadium on December 17, 2014 in Abu Dhabi, United Arab Emirates. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
इसी सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक और मुकाबला इसी वेन्यू में खेला गया। हालांकि इस बार पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 78 रनों की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा ने 58 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग ने 49 रनों का योगदान दिया।
जवाब में नासिर जमशेद के 53 रन और सलमान बट के 36 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने शुरुआती 7 ओवर में 65 रन बनाए। इसके बाद यूनुस खान ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 117 गेंद में 123 रनों की नाबाद पारी खेली। मिस्बाह उल हक ने 70* रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान इस मैच को पांच ओवर रहते और 8 विकेट से अपने नाम किया।
3- एशिया कप 2018- भारत ने 8 विकेट और 126 रनों से जीत दर्ज की
Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)
एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार शानदार मुकाबले खेले गए। पहला मैच 19 सितंबर को दुबई में हुआ।
उस समय के पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ और पाकिस्तान टीम 43 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से बाबर आजम ने 47 रन बनाए जबकि शोएब मलिक ने 43 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन से देकर तीन विकेट अपने नाम किया जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके।
हालांकि तमाम लोगों को उम्मीद थी कि पाकिस्तान टीम के गेंदबाज भी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भारत में इस मुकाबले को 29 ओवर में जीत लिया। उन्होंने आठ विकेट रहते इस मैच को अपने नाम किया।
2- एशिया कप 2018- भारत में 9 विकेट से जीत दर्ज की
Indian cricket team captain Rohit Sharma (L) and his teammate Shikhar Dhawan (R) greet each other during the one day international (ODI) Asia Cup cricket match between Pakistan and India at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai on September 23, 2018. (Photo by ISHARA S. KODIKARA / AFP) (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)
इन दोनों टीमों के बीच सुपर 4 स्टेज में इसी वेन्यू में मुकाबला खेला गया जिसमें पाकिस्तान एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इस बार पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए। टीम की ओर से शोएब मलिक ने 77 रनों की जबरदस्त पारी के लिए जबकि सरफराज अहमद ने 44 रनों का योगदान दिया।
कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में रोहित शर्मा ने इस मैच में 111 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि शिखर धवन ने 114 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की शानदार साझेदारी की।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इस मैच को पूरी तरह से एकतरफ़ा बना दिया। भारत ने इस मैच को 9 विकेट रहते जीत लिया।
1- एशिया कप 2023: भारत ने 228 रनों से जीता मुकाबला
Virat Kohli. (Image Source: BCCI X)
एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 238 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने अपनी टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाई।
केएल राहुल ने इस मुकाबले में 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 122 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली।
जवाब में पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहे और टीम 128 रन ही बना पाई। भारत ने इस मुकाबले को 238 रनों से जीता।