
Dale Steyn (Image Credit- Twitter X)
टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो चुका है। तो वहीं अभी तक कुछ रोमांचक मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिले हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने के साथ ही कुछ बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी-अपनी टीमों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हैं।
तो वहीं इस आर्टिकल में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में सबसे कम रन डिफेंड किए। तो आइए इन पांच गेंदबाजों के बारे में जानते हैं:
1. मेहरान खान (Mehran Khan)
जारी टी20 वर्ल्ड कप में ओमान टीम के तेज गेंदबाज मेहरान खान ने नामीबिया के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में 5 रन डिफेंड किए थे। मेहरान की शानदार गेंदबाजी के बूते दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी पर खत्म हुआ था। लेकिन इसके बाद सुपर ओवर में डेविड वीस के शानदार प्रदर्शन के चलते नामीबिया ने जीत हासिल की थी।
2. डेल स्टेन (Dale Steyn)
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ये कारनामा किया था। उस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में स्टेन ने आखिरी ओवर में 7 रनों का बचाव किया था।
3. टिम साउदी (Tim Southee)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास में एक ओवर में सबसे कम रनों का बचाव कर चुके हैं। गौरतलब है कि साउदी ने साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में 8 रनों का बचाव किया था।
4. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)
अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर में सबसे कम रनों का बचाव कर चुके हैं। गौरतलब है कि नबी ने साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ओवर में 10 रनों का बचाव किया था।
5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और वर्तमान टी20 टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम रनों का बचाव किया है। बता दें कि पांड्या ने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबले में आखिरी ओवर में 11 रनों का बचाव किया था।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

