Skip to main content

ताजा खबर

5 गेंदबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंड किए हैं आखिरी ओवर में सबसे कम रन, लिस्ट में एक भारतीय शामिल 

Dale Steyn (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो चुका है। तो वहीं अभी तक कुछ रोमांचक मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिले हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने के साथ ही कुछ बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी-अपनी टीमों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हैं।

तो वहीं इस आर्टिकल में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में सबसे कम रन डिफेंड किए। तो आइए इन पांच गेंदबाजों के बारे में जानते हैं:

1. मेहरान खान (Mehran Khan)

जारी टी20 वर्ल्ड कप में ओमान टीम के तेज गेंदबाज मेहरान खान ने नामीबिया के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में 5 रन डिफेंड किए थे। मेहरान की शानदार गेंदबाजी के बूते दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी पर खत्म हुआ था। लेकिन इसके बाद सुपर ओवर में डेविड वीस के शानदार प्रदर्शन के चलते नामीबिया ने जीत हासिल की थी।

2. डेल स्टेन (Dale Steyn)

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ये कारनामा किया था। उस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में स्टेन ने आखिरी ओवर में 7 रनों का बचाव किया था।

3. टिम साउदी (Tim Southee)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास में एक ओवर में सबसे कम रनों का बचाव कर चुके हैं। गौरतलब है कि साउदी ने साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में 8 रनों का बचाव किया था।

4. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)

अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर में सबसे कम रनों का बचाव कर चुके हैं। गौरतलब है कि नबी ने साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ओवर में 10 रनों का बचाव किया था।

5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और वर्तमान टी20 टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम रनों का बचाव किया है। बता दें कि पांड्या ने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबले में आखिरी ओवर में 11 रनों का बचाव किया था।

আরো ताजा खबर

एमएस धोनी ने शेयर किए अपने बचपन से जुड़े अनसुने किस्से, पापा के साथ अपने रिश्ते पर कही ये बात

MS Dhoni (Photo Source: X)टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं...

अरे, अरे! RCB की जीत से ज्यादा सुर्खियां तो हार्दिक और क्रुणाल का ये वीडियो बटोर रहा है

Hardik Pandya And Krunal Pandya (Image Credit-Instagram)IPL में फिर से हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या के खिलाफ खेलने उतरे थे, जहां 7 अप्रैल को MI टीम का सामना RCB...

GT vs RR Head to Head Records: गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 का 23वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 09 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों...

MI पर जीत के बाद RCB कप्तान रजत पाटीदार को लगा बड़ा झटका, BCCI ने ठोका जुर्माना

Rajat Patidar (Photo Source: X)आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को उनके घर पर 12 रन से शिकस्त दी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते...