PAK vs NZ (Pic Source-Twitter)
वर्ल्ड कप जीतना किसी भी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और सभी खिलाड़ी भी इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते है। सभी फैंस भी यही चाहते हैं कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करें और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करें।
चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग सभी खिलाड़ियों को हर डिपार्टमेंट में अपना शत-प्रतिशत देना होता है। अगर गेंदबाज किसी मैच में ज्यादा रन लुटा देंगे तो उनकी टीम के लिए बहुत ही चिंता की बात हो जाएगी। ऐसे ही फील्डर और विकेटकीपर का भी यह काम होता है कि वो कैच पकड़े और विरोधी टीम के खिलाड़ियों को वापस पवेलियन की राह दिखाए।
ऐसा कई बार देखने को मिला है कि खिलाड़ी ने विरोधी टीम के बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया और उसके बाद इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाएं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच महत्वपूर्ण कैच के बारे में जो अगर पकड़ लिए जाते तो शायद उनकी टीम वर्ल्ड कप में कैच पकड़ लेती।
5- पाकिस्तान की ओर से 2011 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ कामरान अकमल ने छोड़ा आसान सा कैच
PAK vs NZ (Pic Source-Twitter)
2011 वर्ल्ड कप के पूल ए में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मैच खेला गया था। यह मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ था। इस मुकाबले में कामरान अकमल ने बहुत ही महत्वपूर्ण समय में रॉस टेलर का कैच छोड़ दिया था जिसकी वजह से पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 110 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने ब्रैंडन मैकुलम और जेमी होऊ को जल्द गंवा दिया था। चीज़ें न्यूजीलैंड के लिए और भी खराब हो सकती थी अगर कामरान अकमल ने शोएब अख्तर के दूसरे स्पैल के पहले ओवर में रॉस टेलर का कैच ना छोड़ा होता।
उस समय रॉस टेलर 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब कामरान अकमल ने उनका आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद टेलर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 124 गेंद में 131 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। अंतिम चार ओवर में टेलर ने पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को दी मात, पीएम ने पूरी टीम को दी शुभकामनाएं
4- वर्ल्ड कप 2015 में राहत अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छोड़ आसान सा कैच
Rahat Ali out of Test Series against Bangladesh due to hamstring injury. Replacement, if any, will be announced in due course.. (© Getty Images)
वर्ल्ड कप 2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में महत्वपूर्ण मैच खेला था। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के उस समय के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
यह वही मैच था जिसमें वाहब रियाज ने कमाल का गेंदबाजी स्पेल फेंका था। पाकिस्तान टीम की बात की जाए वो पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम एक समय 16 ओवर में 83 रन पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी।
इसके बाद शेन वॉटसन और वहाब रियाज के बीच बहुत ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। 16वें ओवर की पहले गेंद पर शेन वॉटसन ने वाहब रियाज की छोटी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग कर शॉट खेला। वहां राहत अली खड़े हुए थे। अगर राहत अली यह कैच पकड़ लेते तो शायद पाकिस्तान उस मुकाबले को अपने नाम कर लेता। हालांकि राहत अली ने वो कैच छोड़ दिया और शेन वॉटसन ने उस मुकाबले में 66 गेंदों में 64 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
3- 2015 वर्ल्ड कप में यासिर शाह ने छोड़ा विराट कोहली का कैच
Yasir Shah (Pic Source-Twitter)
2015 वर्ल्ड कप में तमाम लोग भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पाकिस्तान ने शुरुआत काफी अच्छी की और रोहित शर्मा को जल्द पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि मुकाबले के 11वें ओवर में विराट कोहली ने एक शॉट डीप मिड विकेट की ओर खेला जहां या यासिर शाह खड़े हुए थे। यासिर शाह उस कैच को पकड़ नहीं पाए और कोहली भी आउट होने से बाल-बाल बचें।
इसके बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम के लिए जबरदस्त शतक जड़ा। पाकिस्तान टीम को इस मुकाबले में 76 रनों से हार झेलनी पड़ी।
2- हर्शल गिब्स ने छोड़ा स्टीव वॉ का महत्वपूर्ण कैच
Herschelle Gibbs. (Photo Source: David Green)
1999 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टाई में समाप्त हुआ था। हालांकि सुपर 6 राउंड की अंक तालिका में ज्यादा अंक मिलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
सुपर 6 राउंड में ऑस्ट्रेलिया का रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर था। सभी को यह बात काफी अच्छी तरह से पता थी कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल में सिर्फ एक ही तरीके से पहुंच सकता है और वो है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतकर। सुपर 6 में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 271 रन बनाएं। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने तीन विकेट 48 रन पर ही गंवा दिए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव वॉ। मैच के 31वें ओवर में स्टीव वॉ ने मिड विकेट की ओर एक शॉट खेला जहां हर्शल गिब्स खड़े हुए थे। हालांकि हर्शल गिब्स इस कैच को पकड़ने में नाकाम रहे। स्टीव वॉ ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम के लिए 120 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली।
यह भी पढ़े: ‘वर्ल्ड कप के बाद फोड़ना…’- पटाखों की आवाज सुनकर कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस से कर दी ऐसी गुजारिश
1- 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मिस्बाह उल हक ने छोड़ा सचिन तेंदुलकर का कैच
Younis Khan (Pic Source-Twitter)
2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से करारी शिकस्त दी।
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 115 गेंदों में 85 रन बनाए। इस मैच में सचिन तेंदुलकर को पांच जीवनदान मिले। उनके चार कैच छूटे और एक रनआउट भी।
सबसे पहले जब मास्टर ब्लास्टर 27 रन पर थे तब मिस्बाह उल हक ने उनका कैच छोड़ा। इसके बाद जब सचिन तेंदुलकर 45 रन पर थे तब यूनुस खान ने भी उनका कैच छोड़ा। इसके बाद सचिन तेंदुलकर को दो जीवनदान और मिले।