Skip to main content

ताजा खबर

5 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Photo Source: X)
Morning News Headlines Photo Source X

1. IPL 2025, LSG vs MI: तिलक वर्मा को क्यों किया गया Retired out? क्या ये सही फैसला था?

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज के दौरान तिलक वर्मा उस इंटेंट से बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए, जिसकी टीम को जरूरत थी। उन्होंने 23 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाए और लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए नजर आए, जिसके कारण ही मैनेजमेंट ने उन्हें मैच से बाहर करने का फैसला लिया और मिचेल सैंटनर को भेजा। हालांकि, तिलक वर्मा को रिप्लेस करने वाले मिचेल सैंटनर ने सिर्फ दो गेंदें खेली और दो रन बनाए। आखिरी ओवर की पांच गेंदें हार्दिक पांड्या ने खेली जिस पर वह सिर्फ 8 रन बनाने में सफल रहे। आवेश खान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और मुंबई इंडियंस को 12 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यह कहना गलत भी नहीं होगा कि मुंबई का फैसला उन पर ही भारी पड़ गया।

2. IPL 2025: LSG की 12 रन से शानदार जीत, मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की तीसरी हार

आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 203 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 12 रन से शानदार जीत दर्ज की। यह सीजन में LSG की दूसरी जीत है और MI की तीसरी हार है।

3. IPL 2025 Points Table: जीत के बाद इस स्थान पर पहुंची LSG, मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान

आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने मैच को 12 रनों से अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 7वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें दो में जीत और दो में हार मिली है। दूसरी ओर, मुंबई सातवें स्थान पर आ गई है। टीम को अब तक चार मैचों में से तीन में हार मिली है।

4. VIDEO: ठीक से चल भी नहीं पा रहे रोहित शर्मा, बढ़ी फैंस की चिंता, क्या पूरे सीजन से हो जाएंगे बाहर?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा सीढ़ियों पर चलने के लिए स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो प्रैक्टिश सेशन के बाद का लग रहा है, क्योंकि रोहित ने पैड्स पहने हुए हैं। वह एक शख्स की मदद से सीढ़ियों पर चलते हुए नजर आए।

5. हार्दिक पांड्या ने रच दिया बड़ा इतिहास, IPL में ऐसा कारनामा करने वाले पहले कप्तान

आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 203 रन बोर्ड पर लगा दिए। LSG की पारी के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। हार्दिक आईपीएल के इतिहास में पांच विकेट-हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह आईपीएल कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर भी है।

6. LSG के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सूर्यकुमार यादव ने पूरी की खास सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने 8वें खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी टीम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाया। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपनी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए अपना 100वां मैच खेला। इस मौके पर एमआई के दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने उन्हें एक स्पेशल जर्सी देकर सम्मानित किया।

7. कब तक होगी आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी? घातक तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

रिपोर्ट का मानना है कि जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच नहीं खेला। यही नहीं जसप्रीत बुमराह 7 अप्रैल को अपने घर में खेले जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच को भी मिस कर सकते हैं।

8. मयंक यादव की फिटनेस को लेकर जस्टिन लैंगर ने दी बड़ी अपडेट

जस्टिन लैंगर ने मुंबई के खलाफ जीत की बात पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा, “मुझे पता है कि वह एनसीए में बहुत मेहनत कर रहा है और मैंने कल (गुरुवार) उसकी गेंदबाजी का कुछ वीडियो देखा और वह लगभग 90 से 95% की गति से गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए मयंक पूरी तरह से तैयार है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वास्तव में बहुत बढ़िया है। हमने पिछले साल उसका प्रभाव देखा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी कर सकता है। इसलिए उसके बारे में इतनी चर्चा हो रही है,”

9. LSG vs MI: हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, जब आप हारते हैं तो यह निराशाजनक होता है। अगर हम ईमानदारी से कहें तो, मैदान पर हमने उस विकेट पर 10-15 रन दे दिए। मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है (उनके पांच विकेट पर)। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास ज़्यादा विकल्प हैं। मैं विकेट को पढ़ने की कोशिश करता हूं और कुछ स्मार्ट विकल्प आजमाता हूं। मैं विकेट लेने की कोशिश नहीं करता। मैं डॉट बॉल फेंकने की कोशिश करता हूं और बल्लेबाजों को जोखिम उठाने देता हूं। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी यूनिच के रूप में हम कमजोर पड़ गए। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं। हम एक टीम के रूप में हारते हैं। मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता। पूरी बल्लेबाजी यूनिट को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।

আরো ताजा खबर

PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या की बल्लेबाजी सहित क्या क्या रहे इस मैच के टॉप-3 मोमेंट्स, जानें यहां

PBKS vs CSK (Photo Source: X)IPL 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पंजाब...

IPL 2025: CSK की जारी सीजन में लगातार तीसरी हार, पंजाब ने 18 रनों से दी शिकस्त 

IPL 2025, PBKS vs CSK (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, PBKS vs CSK: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 22वां मैच आज 8 अप्रैल, मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई...

PBKS vs CSK: Play of the Day: प्रियांश आर्या ने दिलाई पंजाब को जीत, बन गए टीम के लिए सबसे बड़े हीरो

Priyansh Arya (Photo Source: Getty)पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया। इस मैच...

PBKS vs CSK, Top 10 Memes: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Punjab Kings (Pic Source-X)आज यानी 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच खेला गया था। इस मैच को पंजाब किंग्स ने...