BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

46 रनों के स्कोर पर आउट हुई Team India, तो फैन्स ने शेयर कर डाले गजब के मीम्स

46 रनों के स्कोर पर आउट हुई Team India तो फैन्स ने शेयर कर डाले गजब के मीम्स

46 रनों के स्कोर पर आउट हुई Team India तो फैन्स ने शेयर कर डाले गजब के मीम्स

(Photo Source: Getty Images)

रेड बॉल क्रिकेट में Team India ने हाल ही में बांग्लादेश को दिन में तारे दिखाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम खुद दिन में तारे देखने को मजबूर हो गई। जहां कीवी गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज ऐसे फ्लॉप हुए कि, अब उनको सोशल मीडिया पर बुरी तरह Troll किया जा रहा है।

कई बल्लेबाजों का खाता ही नहीं खुला

जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India के कई बल्लेबाजों का तो खाता ही नहीं खुला, जिसमें कई प्रमुख बल्लेबाजों का नाम शामिल है। जहां इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का आया, फिर सरफराज शून्य पर आउट हो गए। उसके बाद केएल राहुल के साथा जडेजा और अश्विन का भी खाता नहीं खुला। वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन पंत ने बनाए और उन्होंने 20 रनोंं की पारी खेली, दूसरी ओर अब सभी की नजर भारतीय टीम के गेंदबाजों पर रहने वाली है।

यहाँ देखे:- बेंगलुरु में विराट कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में अब सिर्फ सचिन से हैं पीछे

Team India को गजब तरीके से Troll कर रहे हैं अब फैन्स

*न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India  पहली पारी में 46 के स्कोर पर हुई ऑलआउट।
*जिसके बाद फैन्स का सोशल मीडिया पर फूटा पड़ा गुस्सा, किए टीम के खिलाफ ट्वीट पर ट्वीट।
*कुछ फैन्स ने बनाए टीम को लेकर मीम्स, तो कुछ ने बल्लेबाज पुजारा और रहाणे को किया याद ।
*दूसरी ओर कुछ फैन्स ने डक की तस्वीर शेयर कर लिखा-  कुछ ऐसा था टीम की बल्लेबाजी का हाल।

फैन्स का रिएक्शन Team India के प्रदर्शन पर

ये प्रदर्शन कभी याद नहीं रखना चाहेंगे कप्तान रोहित

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

गंभीर का दावा फेल होता दिख रहा है

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ दिनों पहले मीडिया के सामने एक बयान दिया था, जो हद से ज्यादा वायरल हुआ था। गंभीर ने कहा था कि टीम इंडिया में वो बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बना सकते हैं एक दिन में। साथ ही गंभीर बोला था कि- टीम के पास ऐसे भी बल्लेबाज हैं, जो 2 दिन बल्लेबाज कर टेस्ट को ड्रॉ करवा सकते हैं। लेकिन आज की बल्लेबाजी देख गंभीर के बयान की पोल खुल गई और अब देखना होगा की इस टेस्ट मैच का नतीजा क्या रहता है।

Exit mobile version