Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल काउंटी चैंपियनशिप में 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं। वह कैंटरबरी में वारविकशायर के लिए केंट के खिलाफ खेल रहे हैं। टी-20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बेयर्स के लिए मैक्सवेल खेलें, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वहीं पहले क्वार्टर फाइनल में एसेक्स के खिलाफ दो विकेट की हार के बाद बर्मिंघम बेयर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
टी-20 ब्लास्ट 2023 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 14 मुकाबलों में 17.71 की औसत और 153.08 के स्ट्राइक रेट से केवल 248 रन बनाए। बता दें कि मैक्सवेल 2019 में लंकाशायर के साथ कार्यकाल के बाद पहली बार काउंटी में हिस्सा ले रहे हैं। तब से 34 वर्षीय खिलाड़ी ने केवल एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है, जो इस साल फरवरी में विक्टोरिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने आखिरी टेस्ट सितंबर 2017 में चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बता दें कि मैक्सवेल को वारविकशायर के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली की जगह शामिल किया गया है। हाल ही में काउंटी क्लब ने डॉम बेस को शामिल किया गया था, क्योंकि जैकब बेथेले पीठ की चोट के कारण सिर्फ बल्लेबाजी के लिए फिट है। ऐसे में मैक्सवेल के होने से काउंटी क्लब को स्पिन का विकल्प भी मिलेगा।
केंट की पहली पारी 171 रनों पर सिमटी
फिलहाल वारविकशायर और केंट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जहां केंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब शुरुआत के बाद टीम संभल नहीं सकी और केंट की पहली पारी 171 रनों पर सिमट गई है। टीम के लिए ग्रांट स्टीवर्ट ने अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं वारविकशायर के लिए ओलिवर हैनन-डाल्बी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, जबकि हेनरी ब्रूक्स ने 3 और क्रिस रशवर्थ ने दो विकेट हासिल किए। वहीं मैक्सवेल ने पांच ओवर गेंदबाजी की और 17 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सकें।
ये भी पढ़ें- ‘हार के डर से भारत नहीं खेलता हमारे खिलाफ सीरीज’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान