BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

4 महीने से नहीं मिली है पाकिस्तानी महिला टीम को सैलरी, PCB ने दी अब ये सफाई

4 महीने से नहीं मिली है पाकिस्तानी महिला टीम को सैलरी PCB ने दी अब ये सफाई

4 महीने से नहीं मिली है पाकिस्तानी महिला टीम को सैलरी PCB ने दी अब ये सफाई

Pakistan Women (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान ने 3 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 31 रन की जीत के साथ अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत की। पाकिस्तान की महिला प्लयेर्स ने इस मैच में हिस्सा जरूर लिया लेकिन वो पूरे मन के साथ इस मुकाबले में खेलने के लिए नहीं उतरे। इसके पीछे की जो वजह है वो जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, पाकिस्तान की महिला टीम को पिछले चार महीने से सैलरी नहीं मिली है। खिलाड़ियों का बोर्ड के साथ वर्तमान में 23 महीने का अनुबंध है, जो 1 अगस्त 2023 से शुरू हुआ था, लेकिन उन्हें जून 2024 से भुगतान नहीं किया गया है। जो अनुबंध 30 जून 2025 तक चलने वाले थे, उनका मूल्यांकन 12 महीने की अवधि के अंत में किया जाना था। यह अभी भी बकाया है और अभी तक किसी भी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है।

महिला प्लेयर्स के वेतन को लेकर क्रिकबज ने दिया बड़ा बयान

पीसीबी ने क्रिकबज को बताया, “यह वर्क इन प्रोग्रेस है। जैसे ही सूचियां अंतिम रूप ले लेंगी और स्वीकृत हो जाएंगी, 1 जुलाई 2024 से अनुबंधों की पेशकश की जाएगी।” वहीं, पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “अभी बहुत कुछ चल रहा है और सभी मामलों को संबोधित करने के लिए समय की कमी है।”

पीसीबी की नीति के अनुसार, अगर पुरुष या महिला खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कैंप के दौरान रहना और तीन टाइम का भोजन मिलता है तो फिर डेली अलाउंस नहीं दिया जाता। ये सुविधाएं महिला टीम को मुल्तान में अपने ट्रेनिंग कैंप के दौरान नहीं मिली

इस स्थिति में पीसीबी को डीए देना चाहिए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले जो कैंप मुल्तान में लगा था, उसका भत्ता नहीं मिला। हालांकि, कैंप में सपोर्टिंग स्टाफ को इसके लिए भत्ता मिला था। पाकिस्तान की पुरुष टीम को भी पिछले चार महीनों से वेतन मिलने में देरी हो रही है।

Exit mobile version