KL Rahul (Pic Source-Twitter)
एशिया कप 2023 में रिजर्व डे पर इंडिया-पाकिस्तान का मैच जारी है, जहां भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिल रही है। खासकर केएल राहुल काफी तेजी से रन बना रहे हैं और एक के बाद एक कमाल के शॉट्स खेल रहे हैं साथ ही अपने शतक के भी करीब पहुंच गए हैं।
4 महीने बाद हुई केएल राहुल की मैदान पर वापसी
जी हां, IPL 2023 के दौरान राहुल को 1 मई के दिन चोट लगी थी, बस उसी के बाद से ये खिलाड़ी क्रिकेट से दूर चल रहा था। साथ ही राहुल ने एशिया कप 2023 में शुरूआत के 2 मैच भी नहीं खेले थे, लेकिन बाद में उन्होंने NCA में फिटनेस टेस्ट पास किया और फिर टीम के साथ लंका में जुड़ गए थे।
केएल राहुल के आगे घुटने टेक दिए पाकिस्तानी गेंदबाजों ने
*लंबे समय बाद हुई केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी।
*अपनी वापसी पर ही धमाकेदार पारी खेली है केएल राहुल ने।
*राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शानदार अर्धशतक।
*खबर लिखे जाने तक बल्लेबाज पहुंच गया है 90 रनों के पार।
विराट-रोहित भी हैरान हो गए केएल राहुल का ये छक्का देख
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है अपनी टीम से खुश
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
विराट का भी चल रहा है जमकर बल्ला
राहुल के साथ-साथ इस समय विराट कोहली का भी बल्ला जमकर चल रहा है, जहां कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है, वहीं पाकिस्तान टीम का हर एक प्लान फेल हो रहा है और विरोधी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। साथ ही आज पाक टीम की तरफ से हारिस रऊफ भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जिससे टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले कल टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित और गिल ने भी अर्धशतक लगाया था और टीम को काफी धमाकेदार शुरूआत करवाई थी।