BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

4 क्रिकेटर्स जिन्होंने ICC से लिया पंगा, दो का करियार हो चुका है बर्बाद

4 क्रिकेटर्स जिन्होंने ICC से लिया पंगा, दो का करियार हो चुका है बर्बाद

#image_title

MS Dhoni, Moeen Ali Wristband (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट में किसी न किसी खिलाड़ी या टीम के बीच कई बार जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है। यही नहीं ऐसा भी देखा गया है कि कई खिलाड़ी मुकाबले के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के राजनीतिक दिशानिर्देशकों को चुनौती दे रहे हैं।

दरअसल खिलाड़ी किसी न किसी राजनीतिक मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते हैं और वो मैच के दौरान कुछ ऐसा कर जाते हैं जो आईसीसी नियम में लागू नहीं होता है जिसके बाद उन पर भारी जुर्माना लगाया जाता है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही चार उदाहरण के बारे में जब क्रिकेटर्स ने आईसीसी के राजनीतिक दिशानिर्देशकों को चुनौती दी।

1- एंडी फ्लॉवर और हेनरी ओलंगा

Andy Flower

Andy Flower. (© Getty Images)

1990 के समय में जिंबॉब्वे टीम को काफी मजबूत माना जाता था। चाहे टेस्ट फॉर्मेट हो या वनडे जिंबॉब्वे को हराना काफी मुश्किल था। दरअसल उस समय जिंबॉब्वे टीम की ओर से एंडी फ्लॉवर और तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा खेलते थे जिन्होंने अपने दम पर जिंबॉब्वे को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई।

2003 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिंबॉब्वे और केन्या में होस्ट किया गया था। हेनरी ओलंगा और फ्लॉवर ने इस टूर्नामेंट के दौरान उस समय के जिंबॉब्वे के राष्ट्रपति Robert Mugabe के खिलाफ बगावत करने का विचार बनाया। इस टूर्नामेंट के दौरान जिंबॉब्वे के मुकाबलों में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी। इसके बाद आईसीसी ने ‘कपड़े और उपकरण नियम’ के बनाने का फैसला किया।

2- मोईन अली

Moeen Ali

Moeen Ali (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर मोईन अली ने भारत के खिलाफ साउथहैंपटन में खेले गए मुकाबले में Wristband पहना था जिसमें ‘गाजा को बचाओ’ और ‘फिलीस्तीन को मुक्त किया’ जाए लिखा हुआ था। यह चीज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी डेविड बून ने देखी।

इसके बाद आईसीसी ने मोईन अली से यह Wristband ना पहनने को कहा। मोईन अली ने भी इसके बाद क्रिकेट फील्ड में यह Wristband नहीं पहना। आईसीसी ने कहा था कि क्रिकेट फील्ड में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान आप यह बैंड नहीं पहन सकते हैं और अगर आपने एक बार फिर से यह बैंड पहना तो आपके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

3- उस्मान ख्वाजा

Usman Khawaja

Usman Khawaja. (Image Source: X)

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा चुके पहले टेस्ट मुकाबले में गाजा के प्रति अपना सपोर्ट दिखाने के लिए अपने जूते पर लिखा था, ‘सभी जीवन बराबर है’ और ‘आजादी एक मानव अधिकार है।’

हालांकि इसके बाद आईसीसी ने उस्मान ख्वाजा को कड़ी चेतावनी थी। उस्मान ख्वाजा से कहा गया कि वो यह जूते नहीं पहनेगी लेकिन उस्मान ख्वाजा ने यह जूते पहने लेकिन उस संदेश को सेमी ट्रांसपेरेंट टेप से छुपा दिया। यही नहीं उस्मान ख्वाजा ने अपने बांह पर एक काली पट्टी भी बांधी। वो इससे अपना समर्थन गाजा के लोगों के लिए दिखाना चाह रहे थे।

4- महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni

MS Dhoni gloves. (Photo Source: Twitter)

2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर बलिदान बैज का लोगो लगाया था। हालांकि इसके बाद आईसीसी ने बीसीसीआई से अपील की कि महेंद्र सिंह धोनी अपने ग्लव्स पर से बलिदान बैज का लोगो हटाकर अगले मैच में उतरे।

आईसीसी ने कहा कि धोनी का अपने ग्लव्स पर बलिदान बैज का लोगो लगाना खेल नियमों के विरुद्ध है। और उन्हें इसे हटाना होगा। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद खुद ही फैसला लिया कि अब वो इस बैज को हटा देंगे।

Exit mobile version