Virat Kohli and Ishan Kishan (Image Credit- Twitter)
अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो आपने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सुना होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी20 फाॅर्मेट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से रिप्लेस करने वाली है। इसके अलावा टी20 में कोहली के भविष्य को लेकर बोर्ड जल्द की विराट से बात कर सकता है।
लेकिन क्या आपने सोचा है कि टी20 में किशन से हर मामले में बेहतर कोहली को आखिर क्यों बोर्ड रिप्लेस करना चाहता है? अगर प्रदर्शन को देखें तो जाहिर तौर पर ये तो वो वजह नहीं हो सकती है। क्योंकि रन, मैच, हाईएस्ट स्कोर और स्ट्राइक रेट में किशन से आगे विराट कोहली हैं।
कोहली ने इंटरनेशनल टी20 में 122 रनों की बेस्ट पारी खेली है तो वहीं किशन सिर्फ 89 रन ही अभी तक सर्वाधिक बन पाए हैं। लेकिन फिर कुछ कारण है जिसकी वजह से बोर्ड विराट कोहली की जगह टी20 में ईशान किशन को चाहते हैं। तो आइए ऐसे ही चार मुख्य कारणों को जानते हैं-
1. उम्र
Virat Kohli. (Photo Source: X(Twtter)
जो पहला बड़ा कारण है वो उम्र हो सकता है, क्योंकि इस समय विराट कोहली 35 के हैं और ईशान किशन 25 के। साथ ही कोहली की फिटनेस को देखें तो वे किसी भी युवा को मात दें सकते हैं।
इसके अलावा बीसीसीआई लाॅन्ग टर्म की भी सोच रहा है, क्योंकि आने वाले कुछ सालों में कोहली रिटायर हो जाएंगे, तो इस वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किशन को अभी से बीसीसीआई तैयार कर रहा है।
2. विकेटकीपर
Ishan Kishan. (Image Source: BCCI X)
दूसरा जो बड़ा कारण है कि जिसकी वजह से बीसीसीआई विराट कोहली की जगह टी20 क्रिकेट में ईशान किशन को लाना चाहता है वो एक विकेटकीपिंग बड़ा कारण हो सकता है। बता दें कि बोर्ड नहीं चाहता है कि टी20 क्रिकेट में केएल राहुल विकेटकीपिंग करें, और इस वजह से उनके पास ईशान के अलावा के संजू सैमसन और ऋषभ पंत का विकल्प बचता है।
हालांकि, पंत अभी चोटिल हैं और सैमसन को इस फाॅर्मट में कम ही मौके मिलते हैं क्योंकि सेलेक्टर्स की पहली पसंद पंत और दूसरे नंबर पर किशन है। इसके अलावा किशन एक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्हें आप टीम में 1 से लेकर नंबर 6 तक कहीं पर भी खिला सकते हैं।
3. बाएं हाथ का बल्लेबाज
Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)
गौरलतब है कि ईशान किशन एक बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिन्हें आईपीएल में पाॅकेट साइज डाइनामाइट के नाम से जाना जाता है। अपने दिन पर किशन किसी भी गेंदबाजी लाइन अप को निस्तेनाबूत कर सकते हैं।
तो वहीं हाल में ही हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आपने देखा कि भारत की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 1 लैफ्ट बल्लेबाज सिर्फ रविंद्र जडेजा के रूप में ही खेल रहा था, और वो भी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आते थे। टाॅप ऑर्डर के सभी पांच खिलाडियों के दाएं हाथ का होने के साथ गेंदबाज को अपना टप्पा पकड़ने में आसानी होती है।
तो वहीं अगर किशन ओपनिंग करें या नंबर तीन पर खेल तो बल्लेबाजी क्रम में लैफ्ट और राइट हैंड काॅम्बिनेशन देखने को मिलता है, जो जाहिर तौर पर बल्लेबाजी टीम की मदद करता है। यह एक और बड़ी वजह हो सकती है जिसकी वजह से बीसीसीआई विराट कोहली की जगह ईशान किशन को टी20 क्रिकेट में चाहता है।
4. पंत का एक परफैक्ट रिप्लेसमेंट
Rishabh Pant. (Image Source: BCCI)
आपको बता दें कि बीसीसीआई की विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल के सभी प्रारूपों में ऋषभ पंत हैं। तो वहीं उनके चोटिल होने की वजह से फिलहाल भारतीय टीम में ईशान किशन के अलावा और कोई विकेटकीपर नजर नहीं आता है जो उन्हें रिप्लेस कर पाए।
इसके अलावा वह टीम की जरूरत अनुसार अपने बल्लेबाजी क्रम को एडजस्ट कर सकते हैं तो इससे और टीम में वैरिएशन आ जाता है। दूसरी ओर, कोहली टाॅप 3 में ही बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। बहुत ही कम बार है जो वह 3 नंबर से नीचे बल्लेबाजी करने आएं।
तो ये कुछ कारण थे जिसकी वजह से बीसीसीआई हो सकता है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली की बजाए ईशान किशन की ओर देख रही है। आपके अनुसार इसके पीछे और कौनसे कारण हो सकते हैं आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं?