Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

31 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RR vs CSK (Photo Source: IPL)
RR vs CSK Photo Source IPL

1) IPL 2025: रियान पराग पर लगा भारी जुर्माना, CSK के खिलाफ कर दी ऐसी गलती

आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से शिकस्त दी। चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 176 रन ही बना पाई। बता दें, यह आईपीएल में कप्तान के रूप में रियान पराग की पहली जीत है और साथ ही राजस्थान ने लगातार दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। इस बीच, मैच के बाद रियान पराग को एक बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के स्टैंड-इन कप्तान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। RR तय समय के अनुसार अपने 20 ओवर का कोटा नहीं पूरा कर पाई थी।

2) MS Dhoni नंबर-9 पर आखिर क्यों कर रहे हैं बल्लेबाजी? हेड कोच की बात सुन चौंक जाएंगे आप

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि, एमएस धोनी अपने फिजिकल कंडिशन की वजह से इस आईपीएल सीजन में निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बताया, “हां, यह समय की बात है। एमएस इसका आकलन करते हैं। उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं। और वह ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है। वह पूरे स्टिक के साथ 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वह उस दिन आकलन करेंगे कि वह हमें क्या दे सकते हैं। अगर खेल आज की तरह संतुलन में है, तो वह थोड़ा पहले जाएंगे, और जब अन्य अवसर आएंगे तो वह अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। इसलिए वह इसे बैलेंस कर रहे हैं,”

3) मैच के बाद रियान पराग ने की घटिया हरकत, ये खिलाड़ी फैन्स को दिखाता नजर आए ऐसा एटीट्यूड

कई मौकों पर रियान पराग अपने एटीट्यूड को लेकर काफी Troll हुए हैं, लेकिन बीच में उन्होंने खुद के व्यवहार में सुधार भी किया था। लेकिन इस सीजन रियान के तेवर फिर से बदल गए हैं, जहां उनसे जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में रियान एटीट्यूड दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, IPL 2025 के कुछ मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू की जगह रियान पराग कर रहे हैं, लेकिन ये खिलाड़ी टीम की कप्तानी में सुपर फ्लॉप रहा है। जहां रियान ने अभी तक RR टीम की इस सीजन में कुल 3 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 1 में जीत मिली है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब इस टीम का अगला मैच 5 अप्रैल को होगा, जिसमें राजस्थान टीम के सामने पंजाब की चुनौती होगी।

4) मैच हारने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों आई रहाणे और रायुडू की याद? हार के कारण भी गिनाए

राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरमनी में कहा, “स्पष्ट तौर पर पावरप्ले खेल का महत्वपूर्ण क्षण था। नीतीश (राणा) ने अच्छी बल्लेबाजी की और हम यह जानते हुए भी एक्टिव नहीं थे कि वह स्क्वायर के पीछे मार रहा है और हमें उसे विकेट के सामने खेलने देना चाहिए था। 8-10 रन मिसफील्ड के कारण भी बने। हम वहां सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। 180 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। अगर आप देखकर हिट करेंगे तो यह विकेट अच्छा है। मैं पारी के ब्रेक के दौरान वास्तव में खुश था, क्योंकि वे 210 के स्कोर की ओर जाने के लिए अच्छे दिख रहे थे, लेकिन 180 तक पहुंचे और इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था।”

5) विजय शंकर के नाम अनोखा रिकॉर्ड, CSK की प्लेइंग इलेवन में आते ही हुआ ऐसा

विजय शंकर ने साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रांची में डेब्यू किया था। इसके बाद विजय शंकर ने रविवार को फिर से चेन्नई के खेमे में वापसी की। इस दौरान विजय शंकर ने कुल 123 मैच खेले, जिसमें सीएलटी20 के मैच भी शामिल हैं। यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच खेलने और फिर से वापसी करने के बीच उनके लिए कुल 123 मैच का अंतर रहा। यह चेन्नई के लिए दो मैचों के बीच सबसे बड़ा अंतर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम पर था। अश्विन ने सीएसके लिए आईपीएल 2014 का फाइनल मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने इस सीजन का पहला मैच चेन्नई के लिए खेला।

6) राहुल द्रविड़ ने व्हीलचेयर पर किया पिच इंस्पेक्शन, मांजरेकर हुए हैरान; फैंस बोले- धोनी की बात हो गई साबित

राहुल द्रविड़ क्रिकेट जगत में सबसे समर्पित व्यक्तित्वों में से एक माने जाते हैं। वे हर परिस्थिति में खुद को क्रिकेट से जोड़े रखना पसंद करते हैं। यही कारण है कि भले ही वे अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे, लेकिन फिर भी अपने कर्तव्यों का निभा रहे हैं। यहां तक कि वे व्हीलचेयर पर हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की जिम्मेदारी को संभाले हुए हैं। वे नेट्स के पीछे से खिलाड़ियों की तैयारी को देखते हैं, व्हीलचेयर पर बैठकर पिच का मुआयना करते हैं और डगआउट में भी नजर आते हैं। इसे देखकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर हैरान हैं। वहीं, फैंस को उन शब्दों की याद आ गई, जिसमें कहा जाता है कि एमएस धोनी व्हील चेयर पर भी होंगे तो सीएसके के लिए खेलेंगे।

7) 300 के चक्कर में 200 भी नहीं बना पा रही SRH, क्या अब टीम की रणनीति बदलेगी? कोच ने दिया ये जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पिछले दो मैचों में srh की टीम 300 के चक्कर में 200 तक भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में क्या टीम अपनी रणनीति आने वाले मैचों में बदलेगी और आक्रामक रवैया सोच-समझकर अपनाएगी? इसका जवाब टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, डेनियल विटोरी ने कहा, “इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है (अटैकिंग अप्रोच को कम करने पर)। हम निश्चित रूप से अटैकिंग ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यदि आप हमारे शीर्ष तीन खिलाड़ियों को देखें, तो वे इसी तरह खेलते हैं। वे आम तौर पर हम सभी के लिए लय निर्धारित करते हैं। अभिषेक शर्मा आज (रविवार) रात बदकिस्मत रहे, ईशान और ट्रैविस भी, किसी दूसरे दिन, शायद उन गेंदों को छक्के के लिए मार देते। हम समझते हैं कि जब हम इस तरह से खेलते हैं, तो विफलताएं हो सकती हैं, लेकिन उम्मीद है कि हम आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

8) ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’; नीतीश राणा के आक्रामक अंदाज के मुरीद हुए केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने नीतीश राणा की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने राणा की 36 गेंद में 81 रन की पारी को ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’ कहा और चेन्नई सुपरकिंग्स पर 6 रन की जीत का श्रेय राजस्थान रॉयल्स की फील्डिंगो भी दिया। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके विलियमसन ने ‘जियोहॉटस्टार’ पर कहा, ‘नीतीश स्पिन के खिलाफ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत तेज गेंदबाजी के खिलाफ की, गति का अच्छा इस्तेमाल किया।’ उन्होंने कहा, ‘शायद बाएं हाथ, दाएं हाथ के संयोजन के कारण वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। यह शीर्ष स्तर की एक बेहतरीन पारी थी।’

9) पत्नी के शब्दों ने भरा ऐसा जोश कि नीतीश राणा ने बल्ले से मचा दिया गदर, जानें कौन हैं साची मारवाह राणा

चेन्नई के खिलाफ राजस्थान की जीत के हीरो नीतीश राणा ने अपनी शानदार पारी का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ के भरोसे और अपनी पत्नी साची के हिम्मत बढ़ाने वाले शब्दों को दिया है। रविवार को गुवाहाटी में खेले गए मैच में राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी। मैच के एक दिन बाद सोमवार को उन्होंने खुलासा किया कि मुकाबले से पहले वह बहुत बीमार थे लेकिन उनकी पत्नी ने उनका हौसला बढ़ाया। राणा की पत्नी साची मारवाह राणा एक इंटीरियर डिजाइनजर और आर्किटेक्ट हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।

Exit mobile version