

1) IPL 2025: मुंबई इंडियंस से यहां हुई बड़ी चूक, इस कारण से हार गई मुकाबला
आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया और सीजन की पहली जीत दर्ज की। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम को 197 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 160 रन ही बना सकी और उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले का टर्निंग पॉइंट रहा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की मि़डिल फेज में खराब बल्लेबाजी। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रोहित शर्मा (8) और रयान रिकेल्टन (6) सस्ते में आउट हो गए। वहीं तिलक वर्मा (39) और सूर्यकुमार यादव (48) ने टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे।
2) IPL 2025: साई सुदर्शन ने तूफानी पारी खेल गुजरात टाइटंस की जीत में निभाई अहम भूमिका
आज यानी 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 36 रन से अपने नाम किया। टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। सुदर्शन के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 38 रनों का योगदान दिया, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 रन बनाए। बटलर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 रन की पारी खेली।
3) GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया, सिराज-प्रसिद्ध रहे जीत के हीरो
आईपीएल 2025 का 9वां मैच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई और गुजरात ने 36 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। जबकि ये लगातार दो मैचों में मुंबई की दूसरी हार है।
4) VIDEO: अहमदाबाद में सिराज ने बिखेर दी रोहित शर्मा की गिल्लियां, दो गेंदों पर चौका खाने के बाद लिया बदला
आईपीएल 2025 में 29 मार्च के दिन का महामुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। मुंबई को 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो झटके जल्दी लगे। मोहम्मद सिराज ने दोनों ओपनर रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन को अपना शिकार बनाया। मोहम्मद सिराज ने जिस अंदाज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया, वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
5) VIDEO: हार्दिक पांड्या की जबरदस्त फील्डिंग, सटीक थ्रो से राहुल तेवतिया को डायमंड डक पर किया आउट
आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर गुजरात ने मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य दिया है। साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन की बहुमूल्य पारी के लिए खेली। गुजरात की पारी के दौरान मैदान में एक ड्रामा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, हार्दिक पांड्या के डायरेक्ट थ्रो के चलते राहुल तेवतिया बिना कोई गेंद खेले रन-आउट हो गए।
6) IPL 2025: शुभमन गिल ने की खास उपलब्धि अपने नाम, इस मामले में डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे
इस समय आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टाइटंस ने मुंबई के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की है और सलामी बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव डाला है। पारी के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। गिल ने एक ही वेन्यू पर 1000 आईपीएल रन पूरा करने के लिए सबसे कम पारियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है।
7) IPL 2025: DC में हुई केएल राहुल की वापसी, टीम ने सोशल मीडिया पर साझा की खास वीडियो
आईपीएल 2025 में धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की दिल्ली कैपिटल्स टीम में वापसी हो गई है। बता दें कि, अपने बच्चे के जन्म की वजह से केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि, अब उन्होंने वापसी कर ली है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। आईपीएल में केएल राहुल का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और तमाम लोगों को उम्मीद है कि केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें केएल राहुल का तमाम फैंस द्वारा शानदार स्वागत करते हुए देखा गया।
8) RR vs CSK: मैच के दौरान कैसा रहेगा बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के पिच का मिजाज, जानें पूरी डिटेल्स यहां
आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है और उसे शुरुआती दोनों मैच क्रमश: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली है। पहले तीन मैचों में टीम की कमान रियान पराग के हाथों में है, क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन अपनी उंगली की चोट से उबर रहे हैं और केवल बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।
9) रोहित शर्मा ने T20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। बता दें, हिटमैन अपने करियर का 450वां टी20 मैच खेल रहे हैं। रोहित शर्मा, 450 मैचों के साथ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में 412 टी20 मैचों के साथ दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर है। वहीं, विराट कोहली 401 मैच के साथ तीसरे और एमएस धोनी 393 टी20 मैच के साथ चौथे स्थान पर है।