Rohit Sharma and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)
1- अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
एशिया कप 2023 में इस समय बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है। बता दें, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
2- Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शॉट सेलेक्शन को देख गुस्सा हो गए गौतम गंभीर
2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। विराट कोहली ने भी इस मैच में काफी खराब शॉट खेला और वो मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए। पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर विराट कोहली के शॉट सेलेक्शन से काफी नाराज थे। उन्होंने कहा कि, ‘ये शॉट कुछ भी नहीं था, ना आगे ना पीछे। जब आप शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाज का सामना करते हैं तो आपको नहीं पता होता कि आपको आगे जाना है या पीछे जाना है।’ (यह है पूरी खबर)
3- ईशान किशन के फैन हुए रवि शास्त्री
एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेली। एक समय भारतीय टीम के चार विकेट मात्र 66 रन पर ही गिर गए थे और उसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या के साथ 138 रनों की साझेदारी की कई लोगों का दिल जीता। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की है।
रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘एक बल्लेबाज के रूप में जब आप इस इमेज के साथ आते हैं कि आप किसी भी अच्छी टीम के खिलाफ रन नहीं बनाते हैं। ईशान किशन अब यह सोचकर वापस जाएंगे कि यह टॉप 3 के गेंदबाज हैं और उन्होंने इस पारी को काफी अच्छी तरह से खेला। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की आने वाला है और किशन ने यह पारी खेल कर तमाम चयनकर्ताओं को परेशानी में डाल दिया है।’ (यह है पूरी खबर)
4- भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द होने के बाद Momin Saqib नहीं रोक पाए अपने आंसू
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और तमाम फैंस इस चीज को देखकर काफी मायूस थे। सभी चाहते थे कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पूरा हो लेकिन बारिश ने इस मैच में खलल डाल दी। पाकिस्तानी फैन Momin Saqib भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। (यह है पूरी खबर)
5- दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज यानी 3 सितंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। बता दें, तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया इस समय 2-0 से आगे है।
6- भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान शादाब खान ने किया कुछ ऐसा तमाम लोगों ने की उनकी जमकर तारीफ
भले ही 2 सितंबर को खेला जा चुका भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान ने कुछ ऐसा किया जिसकी तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। मैच के दौरान जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके जूते के लेस खुल गए थे जिसे वो बार-बार बांधने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ग्लव्स की वजह से वो उसे बांध नहीं पा रहे थे। हालांकि इसके तुरंत बाद शादाब खान हार्दिक पांड्या के पास पहुंचे और उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के जूते के लेस को बांधा। (यह है पूरी खबर)
7- सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी इंग्लैंड टीम
आज यानी 3 सितंबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। यह मैच बर्मिंघम के एजबेसटन में होगा। अभी तक इंग्लैंड ने दो मुकाबले में दोनों में जीत दर्ज की है। अब तीसरे मैच को भी वो अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।
8- भारत-पाकिस्तान मैच में बजा Ram Siya Ram गाना, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
भले ही भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने कई भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। चार विकेट जल्द करने के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और जब भी खिलाड़ी बाउंड्री लग रहे थे तब बॉलीवुड मूवी आदिपुरुष का Ram Siya Ram गाना बज रहा था। (यह है पूरी खबर)
9- भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को हंसी मजाक करते हुए देखा गया
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ काफी हंसी मजाक करते हुए देखा गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैच के रद्द होने के बाद काफी मस्ती मूड में देखा गया और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। (यह है पूरी खबर)
10- जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान Heath Streak का हुआ निधन, खिलाड़ी के परिवार ने दी जानकारी
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान हीथ स्ट्रीक का हाल ही में निधन हो गया। इस बात की जानकारी खुद उनके परिवार ने दी है। दरअसल कुछ दिन पहले भी उनके निधन को लेकर झूठी खबरें काफी वायरल हुई थी। हालांकि इस बार उनके परिवार ने पूर्व खिलाड़ी के निधन की पुष्टि की है। (यह है पूरी खबर)