इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट के खेल के पहले दिन रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। अनुभवी ऑलराउंडर ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पहली पारी में 112 रन बनाए।
हालांकि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सरफराज खान को रनआउट करवा दिया। बता दें, सरफराज खान उस समय काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 62 रन बना लिए थे। हालांकि अपने शतक को पूरा करने के चक्कर में जडेजा ने सरफराज खान को रनआउट करवा दिया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शानदार भारतीय ऑलराउंडर ने अपने सेट पार्टनर को रनआउट किया है। आज हम आपको बताते हैं तीन बड़े मौकों के बारे में जब रवींद्र जडेजा ने अपने सेट पार्टनर को अपने ही विकेट को बचाने के लिए रनआउट करवा दिया।
1- हार्दिक पांड्या (चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2017)
Hardik Pandya (Photo by Clive Rose/Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच ओवल में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए और भारत को 339 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और उनके 6 विकेट 72 रन पर ही गिर गए।
हालांकि इसके बाद जडेजा और हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा।
उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों में 76 रन बनाए। हालांकि जैसे ही मैच भारतीय टीम के पक्ष में धीरे-धीरे आने लगा वैसे ही जडेजा ने हार्दिक पांड्या को रनआउट करवा दिया। हार्दिक पांड्या भी रनआउट होने के बाद जडेजा के कॉल से काफी निराश थे। भारतीय टीम इस मैच में 158 रन पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने फाइनल को 180 रनों से जीता।
2- अजिंक्य रहाणे (MCG Test, 2020-21)
Ajinkya Rahane (Pic Source-Twitter)
विराट कोहली की अनुपलब्धता में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उनके इस शतक की वजह से भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
अजिंक्य रहाणे के 112 रनों की वजह से भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 195 पर ऑलआउट हो गया। अजिंक्य रहाणे इस मैच में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन जडेजा के गलत कॉल की वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।
भले ही अजिंक्य रहाणे इस मैच में रनआउट हो गए हो लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जडेजा को कुछ नहीं बोला और चुपचाप से वापस पवेलियन लौट गए।
3- सरफराज खान (राजकोट टेस्ट, 2023-24)
Sarfaraz Khan And Jadeja (Image Credit- Twitter)
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में जडेजा जब 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब सरफराज खान को उन्होंने रनआउट करवा दिया।
जेम्स एंडरसन की एक गेंद को जडेजा ने काफी आराम से खेला और रन लेने के लिए दो कदम आगे आए। जडेजा को देखकर सरफराज रन लेने के लिए भाग पड़े लेकिन इतनी देर में अनुभवी ऑलराउंडर ने उन्हें मना कर दिया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सरफराज खान रनआउट हो गए। भले ही जडेजा ने इस मैच में शतक बना लिया हो लेकिन उनकी इस कॉल से कई लोग काफी निराश थे।