BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

3 बार जब रमीज राजा ने कमेंट्री बॉक्स में बैठकर किया सबको Entertain

#image_title

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा का 14 अगस्त को जन्मदिन था। उन्होंने अपना 61वां जन्मदिन काफी शानदार तरीके से मनाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटने के बाद वो ब्रॉडकास्टर के रूप में अभी तक काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं।

रमीज राजा ने कॉमेंटेटर के रूप में कई मुकाबले में कमेंट्री की है। उनकी कमेंट्री के कई लोग दीवाने हैं। एक खिलाड़ी के रूप में और कमेंटेटर के रूप में उन्होंने सभी लोगों को कई यादगार लम्हें दिए है।

रमीज राजा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी कई मुकाबलों की कमेंट्री की है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन यादगार लम्हों के बारे में जब रमीज राजा ने कमेंटरी बॉक्स में बैठकर कई लोगों को अपनी कमेंट्री से अपना दीवाना बना दिया।

3- मैं बाबर आजम से शादी करना चाहता हूं

Babar Azam and Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter/Pakistan Cricket)

इस समय श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग 2023 खेला जा रहा है। कोलंबो स्ट्राइकर्स और गाले टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में कोलंबो की ओर से बाबर आजम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था।

मुकाबले के दौरान कमेंट्री बॉक्स में रमीज राजा भी मौजूद थे। जैसे ही बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा किया वैसे ही रमीज राजा पाकिस्तानी बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा करने लगे।

उन्होंने कहा कि, ‘अर्धशतक, क्लास, धैर्य और क्वालिटी के साथ पूरा किया जाता है। ऐसी स्थिति में आप बाबर आजम के ऊपर काफी निर्भर कर सकते हैं। वो अपनी पारी को आराम से आगे ले जाएंगे और आपको मैच जिताएंगे भी। मैं उनसे शादी करना चाहता हूं।’

2- मैंने कभी भी किसी भी बल्लेबाज को बोल्ड होने के बाद इतना आत्मविश्वास में नहीं देखा

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

2021 में सेंचुरियन में खेले जा चुके पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान टीम की ओर से शादाब खान और फहीम अशरफ बल्लेबाजी कर रहे थे।

मुकाबले के खत्म होने से पहले लुंगी एनगिडी की एक फुलटॉस पर शादाब खान आउट हो गए। हालांकि शादाब खान अपनी क्रीज नहीं छोड़ना चाह रहे थे। इस पर रमीज राजा ने कहा कि, ‘ मैंने कभी भी किसी भी बल्लेबाज को बोल्ड होने के बाद इतना आत्मविश्वास में नहीं देखा।

रीप्ले में देखा गया की गेंद कमर के ऊपर थी और इसे नो बॉल करार दिया गया। शादाब खान तब आउट हुए जब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 3 रनों की जरूरत थी। इस मैच को पाकिस्तान टीम ने अपने नाम किया।’

1- शाहिद अफरीदी- You Beauty! क्या जीत है

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2014 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।

शाहिद अफरीदी ने आखिरी में छक्का जड़ पाकिस्तान टीम को जीत दिलाई थी। इस जीत के बाद रमीज राजा ने कहा कि, ‘ शाहिद अफरीदी, You Beauty! पाकिस्तान ने यह मैच जीत लिया है। अफरीदी ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।’

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version