Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम इंडिया के हेड बने रहने वाली अटकलों को समाप्त करते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया है। हालांकि, इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह दो साल के लिए किसी आईपीएल टीम की कोचिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
लेकिन अब साफ हो गया है कि ना सिर्फ राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड बने रहेंगे बल्कि उनकी पूरी टीम जिसमें गेंदबाजी कोच Paras Mhambrey, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल थे, उनके कार्यकाल को भी बढ़ाया गया है।
तो वहीं अब एक बार फिर द्रविड़ द्वारा टीम इंडिया की कमाल संभालने के साथ कुछ ऐसे सवाल भी सामने आने वाले हैं, जिनके बारे में अभी से क्रिकेट जगत में चर्चा देखने को मिल रही है। तो आइए जानते हैं कि राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल विस्तारित होने के बाद वे कौनसी 3 चीजें हैं जिसका सभी को इंतजा रहेगा:
1. क्या भारत आईसीसी अड़चन को पार कर पाएगी?
राहुल द्रविड़ के विस्तारित कार्यकाल के बाद क्रिकेट फैंस के सामने जो सबसे बड़ा सवाल होगा वो है कि क्या भारत आईसीसी की अड़चन को पार कर पाएगा या नहीं। गौरतलब है कि द्रविड़ ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
तो वहीं भारतीय टीम द्रविड़ की कोचिंग में बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी 2023 और एशिया कप 2023 मे ही जीत हासिल कर पाई है। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को एशिया कप 2022, टी-20 वर्ल्ड कप 2022, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं द्रविड़ की कोचिंग में यह सबसे बड़ा सवाल रहने वाला है कि क्या भारत आईसीसी की अड़चन को पार कर पाएगा या नहीं?
2. क्या युवा बल्लेबाज निभा पाएंगे बड़ी जिम्मेदारी
जो दूसरी बड़ी बात जो द्रविड़ के विस्तारित कार्यकाल में देखने लायक होगी वो है कि इस समय में टीम में मौजूद युवा खिलाड़ी, सीनियर खिलाड़ी के जाने के बाद किस तरह से जिम्मेदारियों को निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
तो वहीं अब भारत के सामने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को उठाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। साथ ही यह भी देखना होगा कि अगर इस वर्ल्ड कप में सीनियर खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते हैं तो युवा किस तरह प्रदर्शन करते हुए नजर आने वाले हैं?
गौरतलब है कि अगले वनडे विश्व कप के दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के मौजूद रहने की संभावना कम नजर आ रही है। रोहित अब 36 साल के हैं, जबकि कोहली 35 साल के हैं। मौटे तौर पर वे अगले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से दूर हो सकते हैं। ऐसे में बल्लेबाजों की युवा पीढ़ी जो टीम में अभी मौजूद है उसे अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।
3. क्या द्रविड़ अपने पहले कार्यकाल से कुछ अलग करेंगे?
अगर आप द्रविड़ के पिछले कार्यकाल (2021-23) को देखेंगे तो पाएंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, टीम बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर पाई है। उदाहरण के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल, वर्ल्ट टेस्ट चैंपियशिप 2023 का फाइनल, वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल इत्यादि।
दूसरी ओर, अब देखने लायक बात होगी कि द वाॅल के नाम से मशहूर द्रविड़ अपने दूसरे कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कुछ नया प्रयोग करने की कोशिश करेंगे या फिर वह पुराने बेसिक्स के साथ ही आगे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें- 3 कारण जिनकी वजह से SRH को IPL 2024 की नीलामी में Harry Brook को दोबारा खरीदना चाहिए