Skip to main content

ताजा खबर

3 बड़े कारण जिसकी वजह से Rohit Sharma को T20 World Cup के लिए कप्तान नहीं बनाना चाहिए था

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहे आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का कमान रोहित शर्मा संभालने वाले हैं। बता दें कि इस बात की जानकारी हाल में ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी थी।

दूसरी ओर, इससे पहले संभावना थी कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालेंगे, लेकिन इंजरी के कारण टीम इंडिया से पांड्या इस समय बाहर चल रहे है। इस वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट को रोहित शर्मा को आगामी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कप्तान बनाना पड़ा है।

हालांकि, पिछले टी20 वर्ल्ड कप और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बीच रोहित शर्मा ने सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशल मैच ही खेले हैं। हालांकि, पांड्या को फिटनेस की समस्या की वजह से मैनेजमेंट को रोहित की और वापिस लौटना पड़ा है। आइए जानते हैं ऐसे 3 कारणों के बारे में जिसकी वजह से टी20 वर्ल्ड कप में रोहित को कप्तान बनाना एक गलत फैसला है।

1. अपने पुराने फैसले की ओर वापिस जाना

Rahul Dravid, Rohit Sharma and Mohammad Nabi. (Image Source: BCCI/X)

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हुई हार के बाद, रोहित शर्मा को टी20 फाॅर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद हार्दिक पांड्या ज्यादातर टी20 सीरीज में टीम इंडिया को लीड करते हुए नजर आए।

हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक को लगी इंजरी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक बार फिर से रोहित शर्मा की ओर वापिस लौटना पड़ा है। तो वहीं रोहित के कप्तानी के आंकड़े टी20 फाॅर्मेट में संतोषजनक है, लेकिन जिस मैनेजमेंट ने रोहित से कप्तानी छीन ली थी, अब वहीं उन्हें यह वापिस सौंप रही है।

2. रोहित ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगातार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार नजर अंदाज किया जाने लगा। लगभग एक साल तक रोहित शर्मा ने कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।

हालांकि, इसके बाद जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की भारतीय क्रिकेट टीम वापसी हुई। तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को सिर्फ तीन ही मैच देना, उनके अनुभव के लिए आदर्श स्थिति नहीं हैं।

3. टी20 टीम में रोहित शायद अपने नेचुरल गेम को खो दें

RInku Singh and Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हमने देखा था कि रोहित शर्मा भारतीय टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाते हुए नजर आए थे। उन्होंने पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा तेजी से बल्लेबाजी करने को देखी, उन्हें पता था कि टीम में काफी ऐसे खिलाड़ी है जो उनके आउट होने के बाद पारी के एंकर कर सकते हैं।

हालांकि, अब टी20 वर्ल्ड कप में इस बात की उम्मीद है कि ज्यादातर युवा खिलाड़ी ही चुने जाएंगे। इसके बाद देखने लायक होगी कि रोहित अपने एप्रोच को नई टीम और युवा खिलाड़ियों के साथ कैसे मेल बिठाते हैं। इस बात की पूरा संभावना है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पूरी ताकत से शायद ना खेल पाएं।

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...