BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

3 टीमें जो IPL 2024 में रचिन रवींद्र को अपनी खेमे में शामिल कर सकती है

#image_title

Rachin Ravindra (Photo Source: X/Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की ओर से युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और न्यूजीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया है।

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है और तमाम फैंस यही चाहेंगे कि रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करें। हालांकि तमाम फैंस इस युवा खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए देखना चाहते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी इसी साल दिसंबर महीने में होगी। आज हम आपको बताते हैं तीन टीमों के बारे में जो रचिन रवींद्र को अपने खेमे में शामिल करने के लिए काफी बड़ी बोली लगा सकती है।

3- पंजाब किंग्स

Rachin Ravindra (Image Credit- Twitter)

पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की थी जबकि टीम को आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में आठवें पायदान पर थी।

हालांकि अब आगामी सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और यही वजह है कि वो रचिन रवींद्र को अपनी खेमे में जरूर शामिल करना चाहेगी। पंजाब किंग्स को अपने टॉप ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज की बेहद जरूरत है जो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दे।

पिछले सीजन में ऐसा देखने को मिला था कि शिखर धवन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन टॉप ऑर्डर में उन्हें ज्यादा किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला था।

2- सनराइजर्स हैदराबाद

Rachin Ravindra (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद भी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी और उन्होंने 14 मुकाबलों में सिर्फ चार में जीत दर्ज की जबकि 10 में टीम को हार झेलना पड़ा। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी।

टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी खराब था। जितनी अच्छी गेंदबाजी टीम के गेंदबाज होने की थी उतनी ही खराब उनके बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की थी।

आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को ऐसे बल्लेबाज की बेहद जरूरत है जो एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाले और समय आने पर विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सके। रचिन रवींद्र इसके लिए सबसे अच्छे विकल्प होने वाले हैं।

1- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Rachin Ravindra (Photo Source: X/Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले सीजन में रजत पाटीदार की कमी बहुत खली थी जो चोटिल होने की वजह से 2023 सीजन में भाग नहीं ले पाए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कुल 14 मैच खेले थे जिसमें से 7 में टीम ने जीत दर्ज की थी जबकि 7 मुकाबलों में उन्हें हार झेलना पड़ा था। बैंगलोर फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर थी।

टीम को एक अच्छे बल्लेबाज की टॉप ऑर्डर में बेहद जरूरत है जो विराट कोहली का साथ अच्छी तरह से निभा सकते हैं। रचिन रवींद्र के बारे में टीम जरूर सोचना चाहेगी।

Exit mobile version