Skip to main content

ताजा खबर

3 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया टीम में चैंपियंस ट्राॅफी के लिए मिचेल मार्श की जगह ले सकते हैं, जानें कौन हैं ये प्लेयर 

Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)

Champions Trophy 2025: आगामी मल्टीनेशन टूर्नामेंट चैंपियंस ट्राॅफी के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी करियर के दौरान काफी इंजरी का सामना किया है।

लेकिन इस बार इस चोट ने ऑस्ट्रेलियन टीम को करारा झटका दिया है। खैर, अभी तक मार्श के रिप्लेसमेंट की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने नहीं की है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तीन ऐसे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल मार्श को रिप्लेस कर सकते हैं:

1. बीउ बीवस्टर (Beau Webster)

चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए 31 वर्षीय ऑलराउंडर बीउ बीवस्टर मिचेल मार्श का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। 6 फीट और 4 इंच लंबे खिलाड़ी ने सिडनी बीजीटी टेस्ट मैच में मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टीम में रिप्लेस किया था। तो वहीं अब एक बार फिर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें टीम में जगह दे सकता है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में बीवस्टर के आंकड़े काफी शानदार हैं।

2. कूपर कैनोली (Cooper Connolly)

एक और नाम जो ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस ट्राॅफी स्क्वाॅड में मिचेल मार्श को रिप्लेस कर सकते है और वो नाम है कूपर कैनोली। बीउ बीवस्टर की तरह कूपर भी ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक व्हाइट बाॅल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं।

हालाँकि, उन्होंने अब तक केवल कुछ ही वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने जितने टी20 मैच खेले उतने मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। कोनोली वर्तमान में श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया रेड-बॉल सेटअप का हिस्सा हैं। 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने घरेलू सर्किट में कुल 35 व्हाइट बाॅल मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने ज्यादा बार सिर्फ गेंदबाजी की है।

3. एश्टन एगर (Ashton Agar)

एश्टन एगर भी वो तीसरे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस ट्राॅफी स्क्वाॅड में मिचेल मार्श को रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें कंगारू टीम के लिए वनडे मैच खेले हुए काफी लंबा समय हो गया है।

एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट, 22 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं। लेकिन सितंबर 2023 में वनडे क्रिकेट में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। खेले गए 22 वनडे मैचों में 24.77 की औसत से कुल 48 विकेट अपने नाम किए हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किस खिलाड़ी को मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करती है?

আরো ताजा खबर

13 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Ravindra Jadeja (Pic Source-X)1) द हंड्रेड टूर्नामेंट में जेम्स एंडरसन का खेलने का सपना टूटा,‌ अनुभवी तेज गेंदबाज रहे Undrafted इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आगामी पुरुष...

आईपीएल में क्या है अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड एक कप्तान के रूप में? आंकड़ों के बारे में जाने यहां

Ajinkya Rahane (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर...

गजब! गुजरात टाइटंस टीम ने अतरंगी तरीके से किया सिराज को जन्मदिन के मौके पर विश

(Image Credit- Instagram)मोहम्मद सिराज के लिए आज की तारीख यानी की 13 मार्च काफी खास है, जहां आज सिराज का जन्मदिन है। ऐसे में इस खास मौके पर उनकी नई...

मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित भी हूं और थोड़ा घबराया हुआ भी हूं: आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

KL Rahul (Photo Source: X)भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस बात का खुलासा किया कि जब आईपीएल 2025 मेगा नीलामी को वह देख रहे थे तब...