BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

3 कारण जिनकी वजह से SRH को IPL 2024 की नीलामी में Harry Brook को दोबारा खरीदना चाहिए 

3 कारण जिनकी वजह से SRH को IPL 2024 की नीलामी में Harry Brook को दोबारा खरीदना चाहिए 

#image_title

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिलीज कर दिया है। गौरतलब है कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए ऑक्शन अगले महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है।

तो वहीं आपको बता दें कि इस ऑक्शन से पहले एक बार की आईपीएल चैंपियन हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को रिलीज कर दिया है। गौरतलब है कि ब्रूक को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।

हालांकि, आईपीएल के गत सीजन में वह सिर्फ एक ही शतकीय पारी खेलने के अलावा खासा कमाल नहीं कर पाए थे। लेकिन फिर भी 3 ऐसे बड़े कारण है जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर हैरी ब्रूक को आईपीएल 2024 की नीलामी में खरीद सकती है।

1. Harry Brook का अटैकिंग गेम प्ले

Harry Brook

Harry Brook (Pic Source-Twitter)

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हैरी ब्रूक ने कुछ तेज तर्रार पारी खेलकर गेम की दिशा तय करने की कोशिश की थी। हालांकि, यह 50 ओवर फाॅर्मेट था, लेकिन जब बात 20 ओवर टूर्नामेंट की हो तो हैरी ब्रूक का कोई भी सानी नहीं हैं।

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में हैरी ब्रूक का गेम प्ले कमाल का है। हैरी ब्रूक के टी-20 क्रिकेट में शाॅट्स कमाल के हैं। तो वहीं ब्रूक को काफी समय से भारत में खेलने का अनुभव है, जो हैदराबाद के लिए आगामी आईपीएल सीजन में काम आ सकता है।

2. पेस और स्पिन के विरूद्ध समान रूप से कुशल

पेस और स्पिन के विरूद्ध

Harry Brook (Image Credit- Twitter)

अगर आप हैरी ब्रूक की बल्लेबाजी पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि वह तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भी उसी सहजता के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। पिछले सीजन उन्होंने केकेआर के खिलाफ जिस तरह से शतकीय पारी खेली, वह उनकी इस काबिलियत को सही साबित करने के लिए काफी है।

साथ ही बता दें कि ब्रूक ने जब अपने टेस्ट करियर को शुरू किया था, तो उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों में जाकर रन बनाए थे, जिसमें स्पिन के साथ पेस गेंदबाजी भी शामिल थी। तो वहीं अपने दिन पर ब्रूक किसी भी गेंदबाज के पसीने छुड़ा सकते हैं।

3. हैरी ब्रूक बल्लेबाजी क्रम में कहीं पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं

ब्रूक का मिडिल ऑर्डर

Harry Brook (Image Source: Getty Images)

तो वही आपको हैरी ब्रूक को टीम में शामिल करने के बाद जो सबसे बड़ा फायदा मिलता है वो है उनका बल्लेबाजी क्रम। ब्रूक का कोई भी बल्लेबाजी क्रम सेट नहीं हैं तो आप उन्हें खेल के दौरान किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर खेलने के लिए उतार सकते हैं।

ब्रूक एक बैटिंग ऑर्डर में एक फ्लोटर की तरह नजर आते हैं। उन्हें आप किसी भी बाॅलिंग लाइनअप को बिगाड़ने के लिए पावरप्ले में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रूक का मिडिल ऑर्डर में इस्तेमाल किया जा सकता है।

तो वहीं ये ऐसे तीन बड़े कारण है जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद एक फिर से हैरी ब्रूक को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: कप्तानी मिलने के बाद पहली बार आया शुभमन गिल का रिएक्शन, हार्दिक की वफादारी पर साधा निशाना

Exit mobile version