Jay Shah (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 19 सितंबर को बेंगलुरु के फोर सीजन्स होटल में होने वाली है। स्टेट एसोसिएशन को नोटिस के माध्यम से गुरुवार, 5 सितंबर को AGM मीटिंग के बारे में सूचित कर दिया गया है। मीटिंग बेंगलुरु में बहुचर्चित हाई परफॉरमेंस सेंटर के उद्घाटन के साथ शुरू होगा।
AGM मीटिंग में नहीं होगा BCCI सेक्रेटरी का चुनाव
जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद कौन नया BCCI सेक्रेटरी बनेगा, इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है। अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली के बीसीसीआई सेक्रेटरी बनने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि AGM में बीसीसीआई सेक्रेटरी का चुनाव किया जाएगा। हालांकि, 29 सितंबर को AGM मीटिंग में बोर्ड के नए सचिव का चुनाव होने की कोई संभावना नहीं है।
वार्षिक आम बैठक (AGM) प्लान के अनुसार होती है, तो बीसीसीआई को नए सेक्रेटरी का चुनाव करने के लिए स्पेशल आम बैठक ((SGM) का आयोजन करना होगा, जो कि 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन के रूप में जय शाह का कार्यकाल शुरू होने से पहले होगा।
रोजर बिन्नी चुने जा सकते हैं बीसीसीआई प्रतिनिधि
18-पॉइंट एजेंडों में अन्य महत्वपूर्ण बिंदु आईसीसी मीटिंग में BCCI के प्रतिनिधि की नियुक्ति है, क्योंकि शाह अब उस भूमिका के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड को किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करना होगा जो सारी चीजें अच्छे से जानता हो। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को आईसीसी में BCCI प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने की संभावना है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एंजेंडे में शामिल कुछ अन्य बातें हैं- आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल में जनरल बॉडी के दो प्रतिनिधियों का चुनाव और उन्हें शामिल करना, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन से एक प्रतिनिधि को शामिल करना, वार्षिक बजट, लोकपाल और नैतिकता अधिकारी नियुक्ति करना। क्रिकेट कमिटी और स्टैंडिंग कमिटी की नियुक्ति करना और एक अंपायर समिति का भी गठन किया जाना है।