
RCB vs CSK (Photo Source: Twitter)
1) RCB को CSK के खिलाफ चेन्नई में कैसे मिल सकती है जीत? शेन वॉटसन ने बताई तरकीब
आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन वॉटसन का मानना है कि चेन्नई के खिलाफ उन्हें बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वॉटसन ने ‘जियोहॉटस्टार’ पर कहा, ‘‘आरसीबी के लिए चेपॉक में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी, विशेषकर सुपर किंग्स के पास मौजूद बेहतरीन गेंदबाजों को देखते हुए। सुपर किंग्स की ताकत का मुकाबला करने के लिए आरसीबी को अपने टीम संयोजन में बदलाव करने की जरूरत होगी, लेकिन कोई गलती नहीं करें – चेपॉक (CSK का) एक किला है।’’ (पढ़ें पूरी खबर)
2) नेट सेशन के दौरान ईशान किशन को आ गया गुस्सा, कोच और साथी खिलाड़ी से करने लगे बहस
ईशान किशन ने IPL 2025 का आगाज धाकड़ अंदाज में किया है, ऐसे में फैन्स को आगे भी उनसे दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। इन सब के बीच ईशान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नेट सेशन के दौरान वो थोड़े गुस्से में नजर आए और उसका कारण भी काफी ज्यादा ही अलग था। जी हां, ईशान किशन ने SRH टीम से पहला मैच खेलते हुए अपने बल्ले का दम दिखा दिया था, जहां उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया था। ईशान किशन का ये शतक राजस्थान टीम के खिलाफ आया था, साथ ही वो 106 रन बनाकर नाबाद भी लौटे थे और उनकी टीम ने ये मैच अपने नाम किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
3) चेन्नई के ऑलराउंडर ने किया नेट सेशन के दौरान नुकसान, मैच में करेगा ये खिलाड़ी कुछ बड़ा काम
चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, जो विरोधियों की नाक में दम कर देते हैं। वहीं मैच से पहले सभी खिलाड़ी नेट्स में कड़ा अभ्यास भी करते हैं, अब इसी नेट सेशन के बीच से एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने मैदान पर नुकसान कर दिया है। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, जहां टीम ने धाकड़ प्रदर्शन कर जीत की कहानी लिखी थी। इस मैच में CSK टीम ने MI को मात दी थी, वहीं अब इस टीम का अगला मैच RCB से होगा और ये मैच 28 तारीख को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाना है। जिसे लेकर फैन्स में काफी उत्साह है और अभी से ये मैच सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
4) अरे, अरे! मैच जीतने के बाद KKR टीम के खिलाड़ियों ने कर दी होटल में तोड़फोड़?
राजस्थान टीम के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत की कहानी लिखी थी, इस दौरान KKR के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया था। दूसरी ओर जीत के बाद खिलाड़ियों ने ऐसा जश्न मनाया, जिसका वीडियो देख आप लोग हैरान हो जाएंगे एक बार के लिए। कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन उस दौरान RR के बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए। जिसके बाद राजस्थान टीम सिर्फ 151 रन ही बना पाई, वहीं 152 रनों के टारगेट को KKR टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया और इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की पारी खेली थी। वैसे इस सीजन में राजस्थान टीम की ये लगातार दूसरी हार है, इससे पहले ये टीम हैदराबाद से मैच हार गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)