BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“27 करोड़” वाले Rishabh Pant का पहला रिएक्शन आया सामने, वीडियो में दिखी बहुत बड़ी मुस्कान

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

IPL ऑक्शन में Rishabh Pant ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जहां इस खिलाड़ी को LSG टीम ने 27 करोड़ की रकम में अपने नाम किया है और ये अब तक का सबसे महंगा ऑक्शन है। दूसरी ओर 27 करोड़ में बिकने के बाद पंत का पहला रिएक्शन सामने आया है और LSG ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

Rishabh Pant के अलावा 2 और खिलाड़ियों को मिले हैं 20 करोड़ से ज्यादा

जी हां, Rishabh Pant के अलावा 2 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें इस बार के ऑक्शन में 20 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा गया है। इस लिस्ट में सबसे पहले श्रेयस अय्यर का नाम आता है, जिन्हें 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में पंजाब टीम ने अपने नाम किया है। उसके बाद वेंकटेश अय्यर इस लिस्ट में हैं, जिन्हें KKR टीम ने 23 करोड़ से ज्यादा में खरीदा है।

27 करोड़ वाले Rishabh Pant की खुशी देख रहे हो आप लोग

*27 करोड़ में बिकने वाले Rishabh Pant का सोशल मीडिया पर पहला रिएक्शन आया सामने।
*लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने पंत का एक खास वीडियो किया है फैन्स के साथ में शेयर।
*वीडियो में पंत ने कहा कि- मैं LSG टीम का पार्ट बनने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं।
*मैनेजमेंट का शुक्रिया उन्होंने मुझपर भरोसा जताया, टीम के साथ में काफी यादें बनाने वाला हूं-पंत।

Rishabh Pant का ये वीडियो शेयर किया है LSG टीम ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

एक नजर डालते हैं पंत से जुड़े इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

भुवी और दीपक पर भी हुई पैसों की जमकर बारिश

दूसरी ओर रफ्तार के सौदागर यानी की भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके बाद भी इन खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है IPL मेगा ऑक्शन में। जहां भुवी को RCB टीम ने अपने नाम किया है IPL मेगा ऑक्शन में, इस दौरान गेंदबाज को कुल  10 करोड़ 75 लाख में खरीदा गया है। वहीं दीपक इस बार मुंबई टीम से खेलेंगे और उनको MI टीम ने 9 करोड़ 25 लाख में अपने नाम किया है।

Exit mobile version