(Image Credit- Twitter X)
1. IPL 2025, GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराकर पंजाब किंग्स ने की टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत
GT vs PBKS: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 5वां मैच आज 25 मार्च, मंगलवार को गुजरात जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 11 रनों से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर, गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 244 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, लेकिन जब जीटी इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 232 रन ही बना पाई। (पढ़ें पूरी खबर)
2. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने खरीदे 2 आलीशान घर, जानें नए घर की कीमत और बाकी डिटेल्स
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल में ही रियल एस्टेट में बड़ा निवेश किया है। बता दें कि अनुभवी क्रिकेटर ने मुंबई के Deonar में दो लग्जरी आवासीय फ्लैट खरीदे हैं, जिनकी कीमत लगभग 21.1 करोड रुपए है। अनुभवी खिलाड़ी ने मुंबई के Deonar स्थित हाई-एंड गोदरेज स्काई टैरेस में दो फ्लैट खरीदे हैं, जो 1.05 एकड़ के बड़े प्लॉट में आस-पास की मंजिलों में विभाजित हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3. IPL 2025: “मेरे शतक की टेंशन मत…”, 97* पर तैनात श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह को बोली यह बात
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच में श्रेयस अय्यर 97* रन बनाकर नाबाद रहे और अपना शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर मौजूद शशांक से कुछ कहा था। तो वहीं, शशांक सिंह ने गुजरात के खिलाफ मैच की पहली पारी के बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत के दौरान बताया कि, उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें मोटिवेट किया और पहली गेंद से ही प्रहार करने के लिए बोला। श्रेयस ने शशांक को यह भी बोला कि मेरे शतक की टेंशन मत लो, बस गेंद को देखो और हिट करो। (पढ़ें पूरी खबर)
4. IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान बनते ही श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, धोनी-विराट के इस क्लब में हुए शामिल
आईपीएल के जारी सीजन में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक खास और ऐतिहासिक रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह आईपीएल में कप्तान के तौर पर 2000 रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5. रोहित शर्मा से आगे निकले ग्लेन मैक्सवेल, आईपीएल में ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम
आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। डेब्यूटेंट प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया। दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल टीम को निराश करते हुए गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। गुजरात के खिलाफ डक पर आउट होते ही मैक्सवेल, रोहित शर्मा से आगे निकल गए और इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक वह 19 बार डक पर विकेट गंवा चुके हैं। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। (पढ़ें पूरी खबर)
6. IPL 2025: इंपैक्ट प्लेयर नियम की वजह से मुझे भी काफी मदद मिली है- महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने जिओस्टार पर पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कहा कि, ‘जब यह नियम लागू हुआ था तब मुझे भी ऐसा लगता था कि इसकी उस समय कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, इस नियम की वजह से मुझे भी काफी मदद मिली। मैं अभी भी विकेटकीपिंग करता हूं और इसी वजह से मैं इंपैक्ट खिलाड़ी नहीं हूं। कई लोगों का मानना है कि इस नियम की वजह से हाई स्कोरिंग मैच ज्यादा हो रहे हैं। मेरा मानना है कि परिस्थिति की हिसाब से और खिलाड़ियों के खुलकर खेलने की वजह से ऐसा हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
7. राशिद खान ने आईपीएल में लिए 150 विकेट, यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
आईपीएल में गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच में अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने अनुभवी और खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि उन्होंने मैच में 1 विकेट लिया। इस विकेट को हासिल करते ही वह टूर्नामेंट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद ने कारनामा 122 पारियों में पूरा किया, तो वहीं उनसे पहले युजवेंद्र चहल 118 और लसिथ मलिंगा 105 पारियों में ऐसा कर चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
8. IPL 2025: LSG फैंस हो जाए तैयार, यह घातक तेज गेंदबाज टीम से जुड़ने के लिए है बेताब
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में आईपीएल 2025 के लिए जुड़ने जा रहे हैं। आवेश खान के घुटने में चोट लगी थी और इसी वजह से वह 24 मार्च को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि, अब उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से क्लियरेंस मिल गई है और बहुत जल्द वह LSG टीम में शामिल होंगे। (पढ़ें पूरी खबर)