Skip to main content

ताजा खबर

25 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

25 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Athiya Shetty & Ishan kishan (Photo Source: X/Getty)

1) IPL 2025: आशुतोष शर्मा की मैच विनिंग पारी रही LSG के खिलाफ टर्निंग पॉइंट, धाकड़ बल्लेबाज ने POTM अवार्ड भी किया अपने नाम

आज यानी 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम में आईपीएल 2025 का चौथा मैच खेला गया था। इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से जीता। इस मैच में दिल्ली टीम की ओर से युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली। मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और छह छक्कों की मदद से 36 गेंद पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने दिल्ली टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025, DC vs LSG: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया, आशुतोष शर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी

IPL 2025, DC vs LSG: आईपीएल के जारी सीजन का चौथा मैच आज 24 मार्च, सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। बता दें कि विशाखापत्तनम के ACA-VDCA में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट के मामूली अंतर से हरा दिया है। मैच में एलएसजी ने डीसी के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे डीसी ने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा द्वारा खेली गई 31 गेंदों में 66* रनों की मैच विनिंग पारी के चलते 1 विकेट रहते रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2025: मेगा ऑक्शन में नहीं बिके शार्दुल ठाकुर, फिर DC के खिलाफ एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मचाई सनसनी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कोई भी खरीददार नहीं मिला था। लेकिन इस खिलाड़ी ने आज 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, जारी आईपीएल के चौथे मैच में कमाल की गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें कि विशाखापत्तनम के ACA-VDCA में खेले जा रहे इस मुकाबले में जब दिल्ली कैपिटल्स, एलएसजी से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके गए पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। (पढ़ें पूरी खबर)

4) केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर आई नन्ही परी, बॉलीवुड अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की खुशखबरी

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की कि उनके घर एक नन्ही परी का आगमन हुआ है। केएल राहुल इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भाग ले रहे हैं। वह इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में यह रिपोर्ट सामने आई थी कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

5) दीपक चाहर की बहन ने अपने भाई को ही बना दिया ‘Kattappa’, सोशल मीडिया पर इंस्टा स्टोरी हो रही जमकर वायरल

23 मार्च को आईपीएल 2025 का तीसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया था। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, इससे पहले उन्होंने कई सीजन चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में बिताए और खेलें। दीपक चाहर ने आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की ओर से चेन्नई में 15 गेंद पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 28* रन की तूफानी पारी खेली। उनके इसी पारी की वजह से मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। हालांकि, मुंबई मुकाबला जीत नहीं सकी। (पढ़ें पूरी खबर)

6) चेन्नई एयरपोर्ट पर विराट कोहली के फैन्स ने जमकर किया चीयर, RCB के पूर्व कप्तान की फैन फॉलोइंग देख आप भी रह जाएंगे दंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया और जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया। इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतक बनाया। कोहली ने केकेआर के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 का अपना दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 मार्च को चेन्नई में खेलना है। आगामी मैच के लिए आरसीबी की टीम चेन्नई पहुंच चुकी है। इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर विराट कोहली का स्वागत शानदार तरीके से हुआ। तमाम फैंस भारतीय बल्लेबाज की एक झलक पाने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट के बाहर खड़े दिखाई दिए और जैसे ही उन्होंने विराट कोहली को देखा, वे खुशी से झूम उठे। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2025: GT के खिलाफ मैच के लिए बल्लेबाजी में क्या है पंजाब किंग्स की ताकत, जानें PBKS की बैटिंग स्ट्रेंथ

आईपीएल 2025 शुरू हो चुका है और अभी तक कुछ रोमांचक मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिले हैं। तो वहीं, अब इसी क्रम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच पांचवां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 25 मार्च को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों का जारी सीजन में पहला मैच होने वाला है, जिसमें वे शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी। आईपीएल इतिहास में अभी तक दोनों टीमों का 5 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें तीन बार गुजरात और 2 बार पंजाब जीतने में सफल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IPL 2025: DC को लगा तगड़ा झटका, ‌LSG के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने निजी कारणों से छोड़ा टीम का साथ

आईपीएल 2025 का चौथा मैच आज यानी 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल व्यक्तिगत कारणों से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे। दरअसल, केएल राहुल पहली बार पिता बनने वाले हैं और दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने भी उन्हें खास परमिशन दे दी है। रविवार की रात को केएल राहुल अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी किसी भी समय मां बन सकती हैं। यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अब केएल राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दिल्ली टीम से वापस जुड़ सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) IPL 2025: आईपीएल में शतक जड़ने के बाद बहुत ही जल्द हो सकती है Ishan Kishan की टीम इंडिया में वापसी, पढ़ें पूरी खबर

गलत टीम आचरण की वजह से इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने जारी आईपीएल 2025 में शानदार तरीके से शुरुआत की है। आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में किशन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106* रनों की शतकीय पारी खेली। उनके इस पारी के चलते मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

SM Trends: 28 मार्च के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 28 Marchइंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 7वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 27 मार्च को हैदराबाद में खेला गया था। इस मैच को...

जूनियर खिलाड़ी को परेशान करते दिखे “DSP” सिराज, आप खुद देख लो ये नजारा

Siraj And Tilak Varma (Image Credit- Instagram)22 गज पर शानदार गेंदबाजी करने के लिए अलावा मोहम्मद सिराज साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती भी करते हैं, जिसका नजारा कई बार देखने...

तिलक वर्मा से काफी ज्यादा नाराज हैं राशिद खान, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Rashid Khan And Tilak Varma (Image Credit- Instagram)IPL के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से अभ्यास सत्र और मैच के बाद दोस्तों की तरह मिलते हैं, इस दौरान इन...

IPL 2025: GT vs MI, मैच-9, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

Shubman Gill Rohit Sharma (Photo Source: BCCI/IPL)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का महत्वपूर्ण मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला...