BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

25 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Jofra Archer,David Warner, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah & Virat Kohli (Photo Source: X)

1. IPL 2025 में एक नहीं बल्कि दो प्लेयर्स करेंगे दिल्ली की कप्तानी, DC मालिक पार्थ जिंदल का खुलासा

ऋषभ पंत के जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि अब आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा? अब इस फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आगामी सीजन में एक नहीं बल्कि दो प्लेयर्स दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। जिंदल ने बताया कि केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली की कमान संभालेंगे।

2. “भैया सामने लगी है”- बुमराह के सामने DRS लेने के लिए हर्षित राणा को खानी पड़ी कसम, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया। टेस्ट मैच के चौथे दिन एक मजेदार घटना हुई और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टीव स्मिथ के खिलाफ हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की और उनको एक गेंद फ्लिक करते हुए सीधे पैड पर लगी। हर्षित को लगा कि गेंद सामने लगी है, लेकिन गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। हालांकि, इस दौरान डीआरएस लिया गया, लेकिन इसका फायदा भारतीय टीम को नहीं मिला। हर्षित राणा ने बुमराह से कहा था कि कसम से भैया गेंद सामने लगी है।

3. पर्थ में जसप्रीत बुमराह की टीम ने दर्ज की एतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा

भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।

4. WTC Points Table: पर्थ टेस्ट के बाद WTC अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया को हुआ तगड़ा नुकसान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में 61.11 जीत प्रतिशत के साथ भारत पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 57.59 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। तीसरे पायदान पर अभी श्रीलंका की टीम है, उनका जीत % 55.56 का है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 54.55 प्रतिशत जीत अंक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।

पांचवें पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम 54.17 जीत% के साथ मौजूद है। इंग्लैंड की टीम 40.79 प्रतिशत जीत के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। सातवें पायदान पर पाकिस्तान है, जिसका जीत प्रतिशत महज 33.33 है।

5. “अगर मुझे चुनना होता तो मैं यशस्वी…..”- POTM अवॉर्ड मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब बुमराह से पूछा गया कि अगर उन्हें मैन ऑफ द मैच देना होता, तो वह किसे देते, इस पर बुमराह ने कहा, ‘मैन ऑफ द मैच मुझे मिला, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर मुझे चुनना होता तो मैं यशस्वी को भी चुन सकता था, क्योंकि उन्होंने अपने नैचुरल गेम के विपरीत ऐसी पारी खेली, जो मेरे सामने उनकी बेस्ट टेस्ट पारी भी है।’

6. इधर Rohit Sharma का जारी था Pink Ball से अभ्यास, उधर वॉर्नर उनके पीछे कर रहे थे कमेंट्री

कप्तान Rohit Sharma अब टीम इंडिया के साथ पर्थ में जुड़ गए हैं, जहां वो कल ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। इस दौरान हिटमैन काफी खुश दिख रहे थे, इसके अलावा वो टीम के ड्रेसिंग रूम में भी नजर आए। इसी के साथ ही रोहित का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो स्पेशल अभ्यास करने में लगे हुए हैं। वहीं, रोहित के अभ्यास के दौरान वॉर्नर उनके पीछे खड़े होकर एक चैनल के लिए रहे थे कमेंट्री।

7. OMG! ये हो क्या गया था Virat Kohli को, Travis Head को बीच मैदान पर दी जमकर गालियां

Virat Kohli ने पर्थ टेस्ट मैच में अपने बल्ले का पराक्रम दिखाया है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक अपने नाम किया है। इस दौरान कोहली 100 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, साथ ही इस टेस्ट मैच में विराट का जोश 7वें आसमान पर है और इसका नजारा Travis Head के आउट होने के बाद नजर आया। विराट गुस्से में आकर Head को देख जोर-जोर से चिल्लाते हुए नजर आए।

8. Rajasthan Royals में वापसी कर फूले नहीं समा रहे Jofra Archer, आप खुद देख लो उनकी खुशी

IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन Rajasthan Royals ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपने नाम किया, जहां इस लिस्ट में Jofra Archer का नाम भी शामिल है। RR टीम ने इंग्लिश गेंदबाज को भारी रकम में अपने नाम किया, वहीं जोफ्रा आर्चर पहले भी राजस्थान टीम से खेल चुके हैं और वो फिर से इस टीम की तरफ से खेलने के लिए उत्साहित हैं।

9. ‘मुझे लगता है कि KKR ने गलत अय्यर को खरीद लिया है’ IPL मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के काफी महंगा बिकने के बाद संजय बांगर

आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के 23.75 करोड़ में बिकने के बाद, संजय बांगर ने जियो सिनेमा के साथ चर्चा करते हुए कहा- मुझे लगता है कि केकेआर ने गलत अय्यर को खरीद लिया है। वह अभी तक कप्तानी करने के लिए स्पष्ट विकल्प नहीं है।

10. IPL 2025 Mega Auction: केएल राहुल 14 करोड़ के खिलाड़ी नहीं है: इयोन मोर्गन ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

इयोन मोर्गन ने जिओसिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि, ‘मैं आरसीबी को लेकर पक्का नहीं हूं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने काफी अच्छा बिजनेस किया है। उन्होंने सही समय पर सही फैसला लिया और केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया। उन्हें खिलाड़ी की वैल्यू काफी अच्छी तरह से पता है। दिल्ली टीम ऋषभ पंत को राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल कर सकती थी लेकिन उन्हें यह बात पता चल चुकी थी कि 27 करोड़ बहुत ही ज्यादा है और इसी वजह से उन्होंने आरसीबी के साथ बोली की जबरदस्त भिड़ंत की और केएल राहुल को टीम में शामिल किया जो 14 करोड़ के खिलाड़ी नहीं है। मैं रॉबिन उथप्पा से पूरी तरह से सहमत हूं। उन पर 20, 21 या 22 करोड़ रुपए की बोली लगाई जानी चाहिए थी।

Exit mobile version