Skip to main content

ताजा खबर

23 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

23 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Virat Kohli And Rinku Singh (Photo Source: Twitter)

1) KKR vs RCB, Turning Point of the Match: आखिर कहां बेंगलुरु के खिलाफ मैच हारी कोलकाता?

IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में रोमांचक अंदाज में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। विराट कोहली ने 36 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन ठोके। डिफेंडिंग चैंपियन KKR की बल्लेबाजी को देखते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि 200 का टोटल खड़ा हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं… यदि टीम बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाती तो उनके मैच जीतने के चांसेंस थे। आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स से कहां गलती हुई, जिसके चलते मैच उनके हाथ से फिसल गया।

2) IPL 2025: यह खिलाड़ी रहा RCB की ओर से KKR के खिलाफ गेम चेंजर, POTM अवॉर्ड भी किया अपने नाम

आज यानी 22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोलकाता के गेंदबाजों ने इस मैच में निराशाजनक गेंदबाजी की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रन की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

3) विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने 400 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

जारी आईपीएल 2025 का पहला मैच आज 22 मार्च को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं, इस मैच में आरसीबी और अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि यह विराट के टी20 करियर में कुल 400वां मैच है, और वह अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, अपने इस 400वें टी20 मैच को कोहली शानदार प्रदर्शन करके, यादगार बनाना चाहेंगे।

4) IPL 2025: SRH vs RR, मैच-2, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में 23 मार्च को खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मुकाबले जीते हैं जबकि 9 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो टीम ने ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदान अपने नाम किया था लेकिन क्वालीफायर 2 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत के बारे में।

5) VIDEO: विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर किया शानदार डांस

आईपीएल के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को खेला जा रहा है। इस महामुकाबले से बीसीसीआई द्वारा ओपनिंग सेरेमनी आयोजित किया गया था, जिसमें श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजाल ने परफॉर्म किया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान इस पूरे प्रोग्राम का संचालन करते हुए नजर आए। इसी सेरेमनी के दौरान नंबर-18 यानी विराट कोहली शाहरुख के फेमस गाने झूमे जो पठान पर डांस करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

6) IPL 2025, KKR vs RCB: बेंगलुरू ने कोलकाता को 7 विकेट से हराकर, टूर्नामेंट में की शानदार शुरुआत

IPL 2025, KKR vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच आज 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। बता दें कि ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए ओपनिंग मैच में आरसीबी ने केकेआर को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया है। पहले तो आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को सिर्फ 174 रनों पर रोका, और उसके बाद इस टारगेट को 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 36 गेंदों में 59* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

7) IPL 2025: “क्या कोई अब तक उन्हें कंट्रोल कर…”, धोनी के खिलाफ प्लान को लेकर बोले सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2025 का बहुचर्चित मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें के बीच पिछले सीजन खेले गए मैच में सीएसके ने 20 रन से बाजी मारी थी। इस मुकाबले में सबकी नजरें एमएस धोनी पर ही टिकी रहने वाली है। एक तो वह चेपॉक में अपने फैंस के बीच खेलने वाले हैं और दूसरा शायद ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है। आईपीएल के पिछले सीजन धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया था, इस बार भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ सकता है। इस बीच, मुंबई और चेन्नई के बीच मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से धोनी के खिलाफ प्लान को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है।

8) IPL में किस कप्तान की कप्तानी में टीम ने हारे हैं सबसे ज्यादा मुकाबले? दिग्गज का नाम सुन रह जाएंगे हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से हो रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में हमेशा ही अच्छा रहा है। हालांकि आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को करते हुए देखा जाएगा। ऋतुराज ने आईपीएल 2024 में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई थी।

9) IPL 2025, KKR vs RCB: सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया गया हिट विकेट आउट? जानें नियम के बारे में-

IPL 2025, KKR vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया है। पहली पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिस देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, सुनील नरेन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनका बल्ला स्टंप्स पर लगा लेकिन उन्हें हिट विकेट आउट नहीं दिया गया।

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा से आगे निकले ग्लेन मैक्सवेल, आईपीएल में ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

Glenn Maxwell (Photo Source: X)आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले...

IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान बनते ही श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, धोनी-विराट के इस क्लब में हुए शामिल 

Gujarat Titans vs Punjab Kings, 5th Match (Image Credit- Twitter X)आईपीएल के जारी सीजन में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक खास और ऐतिहासिक रिकाॅर्ड को अपने...

IPL 2025: RR vs KKR, मैच-6, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

Sanju Samson & Dhruv Jurel (Photo Source: IPL)आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी में...

IPL 2025: आईपीएल के वो 5 खिलाड़ी जो अभी तक अपनी होम टीम के लिए नहीं खेले 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ना सिर्फ भारत, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट की भी सबसे बड़ी टी20 लीग है। भारत में यह टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट फैंस...