
Virat Kohli And Rinku Singh (Photo Source: Twitter)
1) KKR vs RCB, Turning Point of the Match: आखिर कहां बेंगलुरु के खिलाफ मैच हारी कोलकाता?
IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में रोमांचक अंदाज में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। विराट कोहली ने 36 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन ठोके। डिफेंडिंग चैंपियन KKR की बल्लेबाजी को देखते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि 200 का टोटल खड़ा हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं… यदि टीम बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाती तो उनके मैच जीतने के चांसेंस थे। आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स से कहां गलती हुई, जिसके चलते मैच उनके हाथ से फिसल गया।
2) IPL 2025: यह खिलाड़ी रहा RCB की ओर से KKR के खिलाफ गेम चेंजर, POTM अवॉर्ड भी किया अपने नाम
आज यानी 22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोलकाता के गेंदबाजों ने इस मैच में निराशाजनक गेंदबाजी की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रन की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
3) विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने 400 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
जारी आईपीएल 2025 का पहला मैच आज 22 मार्च को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं, इस मैच में आरसीबी और अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि यह विराट के टी20 करियर में कुल 400वां मैच है, और वह अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, अपने इस 400वें टी20 मैच को कोहली शानदार प्रदर्शन करके, यादगार बनाना चाहेंगे।
4) IPL 2025: SRH vs RR, मैच-2, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में 23 मार्च को खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मुकाबले जीते हैं जबकि 9 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो टीम ने ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदान अपने नाम किया था लेकिन क्वालीफायर 2 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत के बारे में।
5) VIDEO: विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर किया शानदार डांस
आईपीएल के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को खेला जा रहा है। इस महामुकाबले से बीसीसीआई द्वारा ओपनिंग सेरेमनी आयोजित किया गया था, जिसमें श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजाल ने परफॉर्म किया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान इस पूरे प्रोग्राम का संचालन करते हुए नजर आए। इसी सेरेमनी के दौरान नंबर-18 यानी विराट कोहली शाहरुख के फेमस गाने झूमे जो पठान पर डांस करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।