(Image Credit- Instagram)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम को फेवरेट बताया जा रहा था, साथ ही इस टीम ने लगातार 2 जीत अपने नाम की थी। लेकिन उस 2 जीत के बाद कहानी ने ऐसी पलटी मारी, की अब इस टीम के फैन्स खिलाड़ियों को गालियां दे रहे हैं। इस बीच पाक टीम के साथ तारीख का भी खेल हो रहा है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
पाकिस्तान टीम लगा चुकी है हार की हैट्रिक
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने अपने पहले मैच नीदरलैंड को हराया था, उसके बाद बाबर की टीम ने लंका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत अपने नाम की। बस इन दोनों मैचों के बाद पाक टीम की गाड़ी जीत की पटरी से नीचे उतर गई, जहां पाक टीम को पहले टीम इंडिया ने हराया। उसके बाद ये टीम ऑस्ट्रेलिया से हारी और अब कल अफगान टीम ने बाबर की सेना को करारी मात देते हुए वनडे क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड बदल लिया है।
23 अक्टूबर की तारीख और पाकिस्तान टीम…
*23 अक्टूबर की तारीख हमेशा पाकिस्तान टीम के लिए हार लेकर आती है।
*23 अक्टूबर 2022 को टी-20 वर्ल्ड कप में पाक टीम को भारतीय टीम ने हराया।
*फिर वर्ल्ड कप 2023 में 23 अक्टूबर को अफगान टीम ने बाबर की टीम को हराया।
*इन दोनों ही मैच में टीम के कप्तान बाबर थे और दोनों ही मेगा टूर्नामेंट थे।
पाकिस्तान टीम को हराने के बाद अफगान टीम की खुशी
A post shared by ICC (@icc)
इरफान पठान का ये वीडियो भी हुआ था जमकर वायरल
A post shared by ICC (@icc)
इस टीम की हो रही है जमकर आलोचना
दूसरी ओर अब पाकिस्तान टीम की क्रिकेट जगत में जमकर आलोचना हो रही है, जहां इस देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी टीम के लिए काफी कुछ बोल रहे हैं। अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर पाक टीम के गेंदबाजों की पोल खुल गई है, वहीं अफगान टीम के खिलाफ बाबर की कप्तानी वाली टीम की फील्डिंग हद से ज्यादा ही खराब थी। साथ ही इस टीम के लिए अब सेमीफाइनल की डगर आसान नहीं रही है।