Skip to main content

ताजा खबर

22 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

22 मार्च Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Photo Source: X

1)  IPL 2025: केकेआर बनाम आरसीबी ओपनिंग मैच के लिए कोलकाता मेट्रो देगी स्पेशल सर्विस, पढ़ें बड़ी खबर

आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर होने वाले इस मैच के लिए कोलकाता मेट्रो ने देर रात तक स्पेशल सर्विस देने की घोषणा की है, जिससे कि क्रिकेट फैंस को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। इसको लेकर केकेआर की ओर से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा किए गए अनुरोध के बाद विस्तारित मेट्रो सेवाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया है। ईडन गार्डन्स में दर्शकों की अपेक्षित संख्या को देखते हुए, अधिकारियों ने भीड़भाड़ को रोकने और देर रात घर लौटने वाले प्रशंसकों के लिए सुगम परिवहन विकल्प प्रदान करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025: क्या MS Dhoni पूरे आईपीएल सीजन के लिए फिट होंगे, यहां जाने क्या है पूरा मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए एकदम तैयार हैं। तो वहीं, इस सीजन के लिए पांच बार की चैंपियन चेन्नई ने धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। अब जब धोनी करीब 1 साल बाद फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, तो फैंस उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें लगा रहे हैं कि क्या वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं? (पढ़ें पूरी खबर)

3) केकेआर बनाम आरसीबी: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। केकेआर ने पिछले सीजन तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया, जबकि आरसीबी अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सका है। हालांकि, इस सीजन टीम की अगुवाई रजत पाटीदार करने जा रहे हैं और वह टीम को पहला टाइटल दिलाने का प्रयास करेंगे। केकेआर ने अपने पिछले सीजन के विजेता कप्तान को रिलीज कर दिया और इस सीजन अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जो काफी अहम रहने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) आखिर माहिरा शर्मा के साथ अपने रिश्ते की अटकलों पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टा स्टोरी वायरल

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। वह पिछले कुछ समय से इसको लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आइए जानते हैं, आखिर उन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले क्या कहा?, दरअसल, पिछले कुछ महीनों से उनका नाम अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की प्रतिभागी माहिरा शर्मा से जोड़ा जा रहा है। जबकि माहिरा ने बार-बार इन अफवाहों का खंडन किया है। लेकिन अटकलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2025: ओपनर मैच से पहले विराट कोहली का ये स्किल देखा क्या, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा विश्वास

आईपीएल के आगामी सीजन का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से हो रही है। दूसरी ओर, आईपीएल 2025 के इस ओपनिंग मैच से पहले पूर्व भारतीय और आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली का स्किल देखने को मिला है, जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में कोहली बल्ले से गेंद को बड़ी ही आसानी से उछालते और रोकते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट में व्यूअरशिप के मामले में टूटे बड़े रिकाॅर्ड, बने ये कीर्तिमान

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने भारत में दर्शकों की संख्या के प्रमुख रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, क्योंकि इसकी टीवी रेटिंग किसी भी बहु-राष्ट्र क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे अधिक हो गई है, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से तकरीबन 23 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि इसको लेकर भारत में इसके आधिकारिक ब्राॅडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 137 बिलियन मिनट्स का वाॅच टाइम हासिल किया है। इसके अलावा फाइनल मैच में भी रिकाॅर्ड व्यूअरशिप देखने को मिली, जब 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में टीवी पर कुल 122 मिलियन लाइव व्यूज मिले। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2025: बारिश की वजह से अधूरा छूटा प्रैक्टिस सेशन, KRR और RCB मैच पर बारिश का खतरा 

आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर लगातार बूंदाबांदी के कारण ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया। टीमों का अभ्यास निर्धारित समय शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। जिससे खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

8) हैरी ब्रूक ने क्यों दिया दिल्ली कैपिटल्स को धोखा? माइकल वॉन ने खोल दी पोल; BCCI के रूल पर क्या कहा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हैरी ब्रूक को बैन करने के बीसीसीआई के फैसले को सही माना है। ब्रूक ने अपने इंग्लैंड करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईपीएल 2025 से बाहर होने का विकल्प चुना, जबकि 2024 में अपनी दादी की मृत्यु के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। माइकल वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, ”मुझे लगता है कि वे सही हैं। आप खुद को आगे रखते हैं। नियम तो नियम होते हैं। उन्होंने पिछले साल के आईपीएल के अंत में उनकी घोषणा की थी। खुद को नीलामी में शामिल करें, हां कहें और फिर बिना किसी वजह के खुद को बाहर निकाल लें। वह चोटिल नहीं है, उसको बस ये है कि वह आईपीएल के लिए वहां नहीं जाना चाहता है। वह इंग्लैंड में ही रहेगा।” (पढ़ें पूरी खबर)

9) IPL 2025 में कप्तानों के फोटोशूट के दौरान अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान,  कहा- अनुभव बिकता नहीं है 

सीजन शुरू होने से पहले सभी कप्तानों ने एक लाइन में आईपीएल 2025 के बारे में अपनी राय दी। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा: “आपने मुझे 2024 में इसे उठाते हुए देखा और 2025 में भी, यह मेरे पास ही रहेगा।” अय्यर 2024 में केकेआर के कप्तान थे, जब टीम ने खिताब जीता था। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, “पांच बार ट्रॉफी जीतना आइकॉनिक है, लेकिन यह काफी नहीं है।” केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, “अनुभव बाजार में नहीं बिकता, बल्कि कमाया जाता है।” (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

“43 साल की उम्र में वह जो कुछ भी कर रहे हैं”- धोनी को लेकर ये कैसा बयान दे गए चेन्नई के कप्तान

MS Dhoni, Deepak Chahar and Ruturaj Gaikwad. (Image Source: CSK Instagram)आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रविवार को 18वें सीजन में अपने...

19 रन बनाते ही धोनी ध्वस्त कर देंगे रैना का ये रिकॉर्ड, माही के नाम जुड़ेगा ये कीर्तिमान

MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 2025 सीजन में  रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेलने के लिए तैयार है। सीएसके अपने अभियान की...

DC vs LSG Head to Head to Records: दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA (Image Credit- Twitter X)दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के चौथे मैच में एक दूसरे से...

MI के खिलाफ मैच के लिए एमएस धोनी कर रहे हैं स्पेशल तैयारी, रात 11 बजे तक की प्रैक्टिस

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने खुलासा किया कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने...