BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

22 गज पर Rishabh Pant ने काटा जमकर बवाल, गिर-पड़कर किया ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का बुरा हाल

Rishabh Pant (Photo Source X)

अब तक Rishabh Pant ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन सिडनी में उन्होंने अपना अलग ही अवतार दिखा दिया। इस दौरान उन्होंने फिर से कई अतरंगी शॉट्स खेले, साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया और अब हर कोई उनकी जमकर तारीफ करने में लगा है।

दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म

वहीं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है, साथ ही Rishabh Pant की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने अच्छी बढ़त बना ली है। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे, साथ ही भारत के पास अब 145 रनों की बढ़त है।

 टेंशन फ्री बल्लेबाजी करना कोई Rishabh Pant से सीखे

*Rishabh Pant ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 गेदों पर खेली शानदार 61 रनों की पारी।
*इस दौरान पंत ने अपनी पारी में लगाए 6 चौकों के अलावा 4 शानदार छक्के भी।
*एक शॉट मारने के दौरान ये खिलाड़ी गिर गया था जमीन पर, फिर गेंद गई बाउंड्री के पार।
*साथ ही पंत ने अपने पारी का आगाज एक छक्के के साथ किया था Boland के ओवर में ।

Rishabh Pant का ये शॉट देखना तो बनता है बॉस

𝙋𝘼𝙉𝙏 𝙎𝙏𝙊𝙍𝙈 𝘼𝙏 𝙎𝘾𝙂 🥶

Stop what you’re doing and witness @RishabhPant17 dominating with a 200+ strike rate! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry pic.twitter.com/OnbpjWfAu4

— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025

एक नजर डालते हैं पंत के इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

रोहित शर्मा के बयान काफी वायरल हो रहे हैं

दूसरी ओर सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे रोहित शर्मा के कुछ बयान काफी वायरल हो रहे हैं, जो उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच के बीच Star Sports को दिए थे। इस दौरान जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें टीम से बाहर किया गया है या उन्होंने खुद ही बाहर होने का फैसला किया,  इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा कि- ऐसा कुछ नहीं है औ मैंने खुद हटा हूं। मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है। साथ ही रोहित ने आगे कहा कि अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे या दो महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे।

Exit mobile version