
Nitish Kumar Reddy (Image Credit- Instagram)
Nitish Kumar Reddy खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखते हैं, साथ ही वो टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। इस बीच रेड्डी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, इसी कड़ी में उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है सोशल मीडिया पर।
बीच सीरीज से बाहर हुए थे Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy टी20 क्रिकेट के लिए अब टीम इंडिया में लगातार चुने जा रहे हैं, इसी कड़ी में वो इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे। साथ ही रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच भी खेला था, लेकिन फिर वो चोटिल हो गए और बाकी सीरीज से बाहर भी हो गए थे। वैसे रेड्डी ने टीम इंडिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी टेस्ट मैच खेले थे, साथ ही वो अभी तक टीम इंडिया से कुल 4 टी20 मैच भी खेल चुक हैं और बतौर ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने।
Nitish Kumar Reddy वापसी के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत
*इन दिनों NCA में मौजूद हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी Nitish Kumar Reddy।
*जहां चोटिल होने के बाद अपनी फिटनेस सुधार रहा है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी ।
*साथ ही रेड्डी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर भी हैं फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर।
*जिसमें कड़ी मेहनत करने के अलावा, रेड्डी ने दिखाई है काफी ज्यादा फिट बॉडी।
आप भी देखो Nitish Kumar Reddy की ये तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Nitish (@nitish_kumar_reddy_7)
हाल ही में अपने पिता को एक खास गिफ्ट दिया था
नितीश कुमार रेड्डी की सफलता के पीछे उनके पिता जी का बहुत बड़ा हाथ है, साथ ही ऑस्ट्र्रेलिया में बल्लेबाज का शतक देख उनके पिता काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए थे। वही रेड्डी ने अपने पिता को एक खास गिफ्ट दिया है, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस खिलाड़ी ने अपनी पिता Gold का Bracelet को दिया था , नितीश के पिता Mutyala Reddy ने इंस्टा स्टोरी पर इसका वीडियो शेयर किया था जहां इस वीडियो में नितीश अपने पिता जी को Gold का ये Bracelet पहना रहे थे।
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी

Nitish Kumar Reddy (Image Credit- Instagram)
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

