Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

22 गज पर बल्लेबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल, लेकिन बल्ले से ज्यादा तो उनका मुंह चल रहा था

22 गज पर बल्लेबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल, लेकिन बल्ले से ज्यादा तो उनका मुंह चल रहा था

22 गज पर बल्लेबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल, लेकिन बल्ले से ज्यादा तो उनका मुंह चल रहा था

Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)

युजवेंद्र चहल जल्द ही IPL के जरिए 22 गज पर अपनी फिरकी से खेल करते हुए नजर आएंगे, जहां इस बार ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा है। लेकिन लीग शुरू होने से पहले चहल ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देख फैन्स की हंसी छूट गई है। साथ ही ये भी हो सकता है कि, ये खिलाड़ी आपको पंजाब टीम के लिए डबल जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ जाए लीग में।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान युजवेंद्र चहल ने बटोरी थी सुर्खियां

भले ही अब युजवेंद्र चहल का टीम इंडिया में चयन नहीं होता है, लेकिन उसके बाद ये स्पिनर खबरों में बना रहता है और ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के दौरान हुआ था। जहां चहल अपनी खास महिला मित्र के साथ दुबई स्टेडियम में स्पॉट हुए थे, युजी की महिला मित्र का नाम Rj Mahvash है और फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं। दूसरी ओर अब चहल और धनश्री वर्मा की राहें अलग हो गई हैं, जिसकी कहानी दोनों की इंस्टा स्टोरी बताती रहती है समय-समय।

“बल्लेबाज” युजवेंद्र चहल से नहीं मिले क्या आप?

*पंजाब किंग्स टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
*जहां वीडियो में टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
*साथ ही इस दौरान युजी चहल साथी खिलाड़ियों को मजाक-मस्ती में कुछ बोल भी रहे हैं।
*वहीं स्पिनर ने कुछ बड़े शॉट लगाने की कोशिश भी की, लेकिन वो नाकाम हो गए।

युजवेंद्र चहल का बल्लेबाजी वाला वीडियो हुआ वायरल

स्पिनर से जुड़ा ये पोस्ट नहीं देखा क्या अभी तक आपने

टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है अब

जी हां, युजी चहल की अब टीम इंडिया में वापसी काफी ज्यादा मुश्किल लग रही है, जहां कोच गौतम गंभीर अब अपने पसंद के खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। ऐसे में अभी तो चहल की वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है, वैसे स्पिनर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उस टूर्नामेंट में चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

Exit mobile version