Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

22 गज पर धोनी वाला शॉट लगाकर रियान पराग ने बटोरी सुर्खियां, गेंदबाज के भी उड़ गए थे होश

22 गज पर धोनी वाला शॉट लगाकर रियान पराग ने बटोरी सुर्खियां, गेंदबाज के भी उड़ गए थे होश

22 गज पर धोनी वाला शॉट लगाकर रियान पराग ने बटोरी सुर्खियां, गेंदबाज के भी उड़ गए थे होश

(Image Credit-Instagram)

रियान पराग का नाम उन बल्लेबाजों की लिस्ट में आता है, जो मैदान पर लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के लिए मशहूर हैं। वहीं पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां रियान ने एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देख सभी को धोनी की याद आ गई और अब उस शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अभी तक कैसा रहा है राजस्थान टीम का प्रदर्शन?

राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए IPL 2025 का आगाज अच्छा नहीं रहा था, जहां इस टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ये टीम अभी तक कुल 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें से संजू की टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और मैचों में टीम ने जीत की कहानी लिखी है।

रियान पराग ने 22 गज पर किया धोनी को कॉपी

*पंजाब के खिलाफ रियान पराग ने 25 गेंदों में बनाए थे 43 रन, 3 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
*इस दौरान रियान ने लगाया था हेलीकॉप्टर शॉट, जिसे देख फैन्स को आई धोनी की याद।
*वहीं इस शॉट के जरिए रियान ने लगाया था एक कड़क छक्का, फैन्स हो गए थे उत्साहित।
*Marco Jansen के खिलाफ जड़ा था छक्का, जिसके बाद गेंदबाज का चेहरा देखने लायक था।

आप बार-बार देखेंगे रियान पराग का शॉट

अपने गेंदबाज के लिए RR टीम का खास पोस्ट

आज खेला जाएगा IPL में सिर्फ एक ही मैच

दूसरी ओर IPL 2025 में आज यानी की संडे के दिन एक ही मैच खेला जाएगा, ये मैच SRH और गुजरात टीम के बीच खेला जाएगा। इस समय गुजरात टीम अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर मौजूद है, टीम ने कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 मैच जीते हैं और एक में हार मिली है। वहीं SRH टीम का इस सीजन हाल काफी ज्यादा खराब है, इस टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं। ऐसे में टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज का मैच हैदराबाद टीम के लिए जीतना काफी ज्यादा अहम हो जाएगा।

Exit mobile version