Virender Sehwag (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ‘बाय बाय पाकिस्तान’ पोस्ट के साथ पाकिस्तान की टीम पर तंज कसा था। इस पोस्ट के लिए बाद में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल पाकिस्तान के फैंस ने इस पोस्ट को देखने के बाद जमकर भारत का मजाक उड़ाया।
इसे देखने के बाद सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाडि़यों, पीसीबी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत का मजाक बनाने पर कड़ा जवाब दिया है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि एक तरफ वह नफरत को प्यार में बदलने के उपदेश देते हैं और दूसरी तरफ भारत के खिलाफ दोगला व्यवहार करते हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने पाक आलोचकों को दिया करारा जवाब
बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचने पर पाकिस्तान के खिलाडि़यों का यहां शानदार स्वागत किया गया था। इसके बावजूद वह भारतीय सैनिकों का मजाक उड़ाते नजर आए थे। सहवाग ने कहा कि दोस्ती का राग अलापने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी यहां पहुंचने पर हमारे सैनिक का मजाक उड़ाने के लिए हैदराबाद में चाय का आनंद लेने की फोटो व्यंग्य के साथ पोस्ट करते हैं।
सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 21वीं सदी में 6 वनडे वर्ल्ड कप हो चुके हैं। इनमें से भारत केवल 2007 में एक बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान 6 प्रयासों में केवल एक बार 2011 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सका है। वे आईसीसी और बीसीसीआई पर गेंदों और पिच को बदलने का हास्यास्पद आरोप लगाते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि, जब हम उनको हराने के बाद किसी अन्य टीम से हार जाते हैं तो उनके प्रधानमंत्री हमारा मजाक उड़ाते हैं। यहां पहुंचने पर उनके खिलाड़ी हमारे सैनिक का मजाक उड़ाने के लिए हैदराबाद में चाय का आनंद लेने की तस्वीरें व्यंग्य के साथ पोस्ट करते हैं। पीसीबी प्रमुख कैमरे पर हमारे देश को दुश्मन मुल्क कहते हैं।
सहवाग ने आगे कहा कि कैमरे पर हमें दुश्मन मुल्क बताने वाले अपनी नफरत के बदले हमसे प्यार की उम्मीद करते हैं। उपदेश देने वाले दोगला व्यवहार करते हैं। सहवाग ने कहा कि जो हमसे अच्छा व्यवहार करे, उसके साथ हम बहुत अच्छे हैं और जो ऐसा व्यवहार करे। वहीं दोगुले व्यवहार वाले को हम मैदान पर और मैदान के बाहर जवाब देना जानते हैं।
In the 21st century there have been 6 ODI world cups.
In 6 attempts, only once in 2007 did we not qualify for the semi-finals and have qualified in 5 of the last 6 World cups. On the other hand only once have Pakistan qualified for the semis in 6 attempts in 2011.
And they come… pic.twitter.com/W7U67pBrFU
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 11, 2023
यह भी पढ़ें: अपने वनडे करियर को लेकर बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान