BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

2024 टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा, अमेरिका में खुद किया ऐलान

#image_title

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम इस वक्त कैरेबियाई दौरे पर है, जहां वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में मेन इन ब्लू को हार का सामना करना पड़ा। वहीं सीरीज का दूसरा टी-20 आज गुयाना में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद की उपलब्धता की पुष्टि की है।

बता दें कि जून 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। रोहित शर्मा इस वक्त यूएस में हैं और उन्होंने कैलिफोर्निया में एकेडमी लॉन्चिंग के दौरान कहा कि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका में आयोजित होगा और टीम इंडिया इसके लिए उत्सुक होगी। उनके इस बयान से मेगा टूर्नामेंट में उनके खेलने के संकेत मिलते हैं।

रोहित ने कहा, सिर्फ जाने और आनंद लेने के अलावा, यहां (अमेरिका) आने का एक और कारण है। आप जानते हैं कि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप आ रहा है। जून में यहां टी-20 वर्ल्ड कप होगा। मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई उत्साहित है। इसलिए हम आगे देख रहे हैं।

हार्दिक पांड्या कर रहे टी-20 टीम का नेतृत्व

बता दें कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक पांड्या को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। हार्दिक के टी-20 में टीम की कप्तानी करने की वजह से रोहित शर्मा अब लंबे प्रारूप में कप्तानी तक सीमित हो गए हैं। उन्होंने पिछली बार भारत का नेतृत्व करते हुए पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ T20I खेला था।

वहीं बीसीसीआई ने हाल में कई टी-20 सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट 2024 के टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए सेटअप में बदलाव करने को तैयार है। बता दें कि रोहित का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में निराशाजनक रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 20.75 की निराशाजनक औसत से केवल 332 रन बनाए।

बहरहाल भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ मल्टी फार्मेट सीरीज के बाद एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर फोकस करेगा।

Exit mobile version