Nikhil Chopra (Photo Source: Twitter)
दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (CAC) ने पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा को 2023-24 सीजन के लिए अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा है। इसी के साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरिंदर खन्ना और अंजलि शर्मा भी आगामी घरेलू सीजन के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का हिस्सा है। DDCA के जॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने पुष्टि किया कि निखिल चोपड़ा आगामी सीजन के लिए बोर्ड के साथ बने रहेंगे।
आपको बता दें पूर्व क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना और अंजलि शर्मा ने गुरूशरण सिंह और रीमा मल्होत्रा को रिप्लेस किया है। जो 2022-23 सीजन में क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी का हिस्सा थे। वहीं अंजलि शर्मा महिला सेलेक्टर भी रह चुकी है और DDCA एपेक्स काउंसिल का हिस्सा भी रह चुकी है। वहीं सुरिंदर खन्ना की बात करें तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गर्वंनिंग काउंसिल में काम किया है।
DDCA के जॉइंट सेक्रेटरी ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के जॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने न्यूज18 पर बात करते हुए बताया, ‘मैं चेयरपर्सन और सदस्यों को शुभकामना देता हूं। DDCA में हमें पूरी उम्मीद है कि वे दिल्ली में क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए अच्छा काम करेंगे। निखिल चोपड़ा पिछले सीजन में भी थे।’
राजन मनचंदा ने आगे बताया, ‘हम CAC में कुछ निरंतरता चाहते थे। इसलिए उन्हें अध्यक्ष के रूप में बनाए रखने का फैसला किया गया। भारत को पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली के दिग्गज खिलाड़ी सुरिंदर खन्ना और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंजलि शर्मा जो अतीत में DDCA एपेक्स काउंसिल का हिस्सा रहे हैं, दो नए सदस्य है।’
यह भी पढ़े- WI vs IND: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम की कमान, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पिछले सीजन की भांति DDCA ने इस बार भी फैसला लिया है कि सेलेक्टर्स और कोच दिल्ली से बाहर के बुलाए जाएंगे। निखिल चोपड़ा के नेतृत्व वाली कमिटी विभिन्न टीमों के लिए आगे का रास्ता तय करने के लिए विभिन्न ग्रुपों को चयनकर्ताओं और कोचों को नियुक्त करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार सीनियर टीम के कोच अभय शर्मा को नए सीजन के लिए टीम के साथ उनके प्रदर्शन के कारण रिटने करने की संभावना नहीं है।