BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

2023 एशिया कप के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में सामने आए पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर

#image_title

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना ​​है कि चयनकर्ताओं को 2023 एशिया कप के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भारत की टीम में शामिल करना चाहिए था। इरफान ने एशिया कप के लिए भारत की गेंदबाजी पर अपनी चिंता व्यक्त की। उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में टीम एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल कर रही है जो बल्लेबाजी भी कर सके।

एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने कल भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। संजू सैमसन को बतौर रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो टीम में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है।

इरफान पठान ने बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के फिटनेस पर सवाल उठाया है। इसके अलावा उनका ये भी मानना है कि युजवेंद्र चहल का चयन इस टीम में होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, सेलेक्टर्स के लिए चिंता की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लंबी इंजरी के बाद वापस आ रहे हैं। इसी वजह से आप देख रहे हैं कि टीम इंडिया एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेल रही है जो बल्लेबाजी भी कर सके। मैं होता तो युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल करता।

यहां देखिए इरफान पठान का वो ट्वीट

Worry for selectors that Bumrah and prasidh coming back from long lay off. That’s one of the two reason you will see India team playing with an extra bowler who can bat. I would have chahal in my squad. What do you guys think? #AsiaCup

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 21, 2023

युजवेंद्र चहल को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि युजवेंद्र चहल सिर्फ गेंदबाजी में अपना योगदान दे सकते हैं इसलिए उन्हें टीम से बाहर किया गया है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा: “कभी-कभी आप टीम के संतुलन को देख रहे होते हैं। शायद, आप कह सकते हैं कि कुलदीप निचले क्रम में एक उपयोगी बल्लेबाज हैं, शायद इसीलिए उन्हें चहल से आगे रखा जाता है। इसके अलावा, वह बाएं हाथ की विविधता भी लाते हैं।”

आपको बता दें कि, भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। वहीं टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले से होगा। 

Exit mobile version