Jasprit Bumrah (Source X)
मुंबई इंडियंस ने सोमवार 16 सितंबर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह का शानदार बॉलिंग एक्शन दिखाया गया है। बता दें कि, यह पोस्ट ” 10 साल की चुनौती ” का हिस्सा है, जिसमें 2014 से 2024 तक बुमराह के बॉलिंग एक्शन की तुलना की गई है।
कई साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी जसप्रीत बुमराह की अनूठी बॉलिंग तकनीक बिल्कुल वैसी ही है। न ही उनकी गेंदबाजी में बदलाव हुआ है और न ही लाइन लेंथ में। जिससे यह पुख्ता होता है कि बुमराह को भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक क्यों माना जाता है।
देखें वीडियो
𝟭𝟬 𝗬𝗘𝗔𝗥 𝗖𝗛𝗔𝗟𝗟𝗘𝗡𝗚𝗘 ft. BOOM #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #JaspritBumrah pic.twitter.com/tA8EvJwiRK
— Shubham Srivastava (@Shubham192223) September 17, 2024
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में बुमराह करेंगे वापसी
बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं। उसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। ऐसे में बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं जिन्हें फिट रहना जरूरी है।
बुमराह विदेशी परिस्थितियों में भारत के जाने-माने गेंदबाज रहे हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया में, जहां उछाल और स्विंग हासिल करने की उनकी क्षमता महत्वपूर्ण रही है।
ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ सात मैचों में 32 विकेट के साथ, उनका रिकॉर्ड बहुत कुछ कहता है। आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उनकी क्षमता का मतलब है कि भारत खराब फॉर्म में चल रहे बुमराह को सीधे मैदान पर नहीं उतार सकता।
चेन्नई में शुरू हो रहा बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट बुमराह के लिए रेड बॉल क्रिकेट में वापसी का मौका देता है। जहां स्पिन के सीरीज में हावी होने की उम्मीद है, वहीं बुमराह के कार्यभार को सावधानी से प्रबंधित किया जाएगा। बुमराह अब तक 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट, 89 ODI में 149 विकेट और 70 T20I में 89 विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार हो चुके हैं।