BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

2007 में सौरव गांगुली भी हो सकते थे ‘टाइम आउट’ का शिकार, 6 मिनट की देरी से पहुंचे थे क्रीज पर लेकिन….

2007 में सौरव गांगुली भी हो सकते थे टाइम आउट का शिकार 6 मिनट की देरी से पहुंचे थे क्रीज पर लेकिन

#image_title

Smith and Ganguly. (Photo Source: Twitter/ @AnjulaHettige)

वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज इस तरीके हुए आउट हुआ। मैथ्यूज के आउट होने के बाद कई सारे सवाल उठ रहे थे लेकिन अगर नियमों की मानें तो उस हिसाब से अंपायर्स की कोई गलती नहीं थी।

पर जब बाती आती है खेल भावना की तो उस लिहाज से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर निशाना साधा जा रहा है। मैथ्यूज के साथ हुए Timed Out विवाद के बाद एक 16 साल पुराना मामला सामने आया है जहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टाइम आउट होते-होते बच गए थे।

6 मिनट लेट होकर भी बच गए थे सौरव गांगुली…

दरअसल वो वाकया था 2007 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे एक टेस्ट मैच का। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली को पवेलियन से क्रीज तक आने और अगली गेंद खेलने में 6 मिनट लग गए थे। पर तत्कालीन साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपने रिएक्शन से दिल जीत लिया था।

उन्होंने इस पर कोई भी अपील करने से मना कर दिया था। इस कारण गांगुली 6 मिनट लेट होकर भी Timed Out होने से बच गए थे। पर यहां शाकिब ने अपील वापस नहीं ली इस कारण मैथ्यूज को आउट दे दिया गया। आईसीसी ने इस नियम को समझाते हुए अपनी रिपोर्ट में 2007 के इस कांड का जिक्र किया।

कैसे Timed Out हुए एंजेलो मैथ्यूज

सोमवार (6 नवंबर) को दिल्ली में हुए बांग्लादेश-श्रीलंका वर्ल्ड कप मुकाबले में पहली पारी के 25वें ओवर में जब शाकिब ने लंकाई बल्लेबाज सादीरा समरविक्रमा को आउट कर दिया तो इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने स्ट्राइक लेने में दो मिनट से ज्यादा का समय ले लिया। वे तय समय पर क्रीज पर तो आ गए लेकिन उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया।

यहां उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। इधर, ड्रेसिंग रूम से नया हेलमेट आने में ज्यादा वक्त लगा और उधर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील कर दी। नियमों के मुताबिक मैथ्यूज को आउट दे दिया गया। क्रिकेट जगत में फिलहाल इसी मुद्दे को लेकर काफी बातचीत हो रही है।

यह भी पढ़ें: AUS vs AFG: अफगानियों के आगे औंधे मुंह गिर रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम…

Exit mobile version