World Twenty20 in South Africa, 2007. (Photo by Duif du Toit/Gallo Images/Getty Images)
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के पूर्व सचिव और भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2007 विजेता टीम के प्रशासनिक मैनेजर सुनील देव का 2 अगस्त को लंबी बीमारी से जंग हारने के बाद निधन हो गया।
75-वर्षीय सुनील देव 70 के दशक के अंत से 2015 तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के बेहद अहम अंग थे। 1990 से लेकर 21वीं सदी के पहले दशक तक दिल्ली की कोई भी रणजी या किसी भी आयु वर्ग की टीम देव की मंजूरी के बिना रिलीज नहीं हुई। DDCA में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रशासन में अच्छा, बुरा और बेकार सब देखा।
सुनील देव ने BCCI की कई उप-समितियों में काम किया
सुनील देव टीम इंडिया के मैनेजर के रूप में कई विदेशी दौरों पर गए, लेकिन उनके करियर का हाईलाइट 2007 टी-20 वर्ल्ड कप है, जिसे एमएस धोनी की युवा टीम ने दक्षिण अफ्रीका में जीता था। उन्होंने साल 1996 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे और साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भी प्रशासनिक प्रबंधक के रूप में काम किया था। देव ने खेल प्रशासक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कई उप-समितियों में भी कार्य किया।
विराट कोहली ने सुनील देव की SUA से ड्राइविंग सीखी थी
एक लोकप्रिय प्रशासक होने के अलावा, सुनील देव क्रिकेट को लेकर एक रेडियो शो किया करते था और कहानियों को दिलचस्प तरीके से सुनाने की उनकी अपनी शैली ने सभी का दिल जीत लिया थी। दिलचस्प बात यह है कि 17 साल के युवा विराट कोहली ने सुनील देव की SUA से ड्राइविंग सीखी थी।
जहां तक उनके क्रिकेट करियर की बात है, तो सुनील देव ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज फर्स्ट क्लास में केवल 1 मैच खेला और 42 रन बनाए। वहीं, उन्होंने साल 2009 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका ODI मैच में पिच की गड़बड़ी के बाद पिच पैनल से इस्तीफा दे दिया था।